आइएसबीटी पर जाम छलकाने में बाबू को हटाया

जागरण संवाददाता, आगरा: आइएसबीटी पर सजी महफिल और छलकते जाम की खबर जागरण में प्रकाशित होने के बाद विभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 01:38 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 01:38 AM (IST)
आइएसबीटी पर जाम छलकाने में बाबू को हटाया
आइएसबीटी पर जाम छलकाने में बाबू को हटाया

जागरण संवाददाता, आगरा: आइएसबीटी पर सजी महफिल और छलकते जाम की खबर जागरण में प्रकाशित होने के बाद विभाग में खलबली मची हुई है। आरोपी बाबू पर कार्रवाई से अधिकारी बच रहे हैं। स्थानांतरण कर मामले में खानापूरी की जा रही है, जबकि बाबू अपनी सीट पर ही बने रहने के लिए अड़ा है।

आइएसबीटी को कुछ कर्मचारियों ने अपनी मनमानी का अड्डा बना लिया है। सुबह से ही यहां नशेबाजी शुरू हो जाती है। देरशाम होते-होते महफिलें सजती है। टिकट सेक्शन के इस नजारे से विभाग के काफी लोग परिचित है, लेकिन हर कोई चुप्पी साध लेता है। कई बार यात्रियों के सामने भी मामला आया है। इंचार्ज से शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शराब की महफिल के कारण टिकट सेक्शन में परिचालकों को दिक्कत होती हैं। कई बार उन्हें मशीन जमा करने और लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।

आरएम पार्थ सारथी शर्मा ने बताया कि आरोपी को पहले मौके से हटाया जा रहा है। इसके लिए उसका ट्रांसफर ताज डिपो में कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी, दोषी को सस्पेंड भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी