व्यापारियों ने दी सांसदों विधायकों को बंधक बनाने की धमकी

आगरा : महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर शुक्रवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने सर्वदलीय बैठक का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:27 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:27 AM (IST)
व्यापारियों ने दी सांसदों विधायकों को बंधक बनाने की धमकी
व्यापारियों ने दी सांसदों विधायकों को बंधक बनाने की धमकी

आगरा : महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर शुक्रवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में तय हुआ कि सर्राफ लूटकांड का सही पर्दाफाश और एक करोड़ का मुआवजा नहीं दिए जाने पर दोनों सासद, नौ विधायक और मेयर को बंधक बनाया जाएगा। बैठक सुरेश चंद्र गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि रुनकता में सर्राफा व्यवसाई दिनेश अग्रवाल के साथ हुई लूट और हत्या से परिवार आर्थिक रूप से कंगाल हो गया। मामले को लेकर परिषद आंदोलन करने को तैयार हैं। बैठक में मौजूद विधायक उदयभान सिंह ने व्यापारियों से एक सप्ताह का वक्त मांगा और कहा कि दोनों सासद, नौ विधायक और मेयर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन पर भी दबाव है। उन्होंने कहा कि मैं आप के साथ हूं और वक्त पड़ने पर हर मर्यादा तोड़ने को तैयार हूं। बैठक में विधायक को एक सप्ताह का समय दिए गया। विनय अग्रवाल ने कहा कि व्यवसाई की लूट व हत्या का सही पर्दाफाश और एक करोड़ का मुआवजा नहीं मिला तो दोनों सासद, नौ विधायक और मेयर को बंधक बनाया जायेगा। बैठक में पिछले कुछ माह में हुई लूट, चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश की मांग की गयी। बैठक में सर्व वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रवि प्रकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल बसंत गुप्ता, प्रशात पौनिया, संजीव पाल सिंह, बसपा नेता पंकज गुप्ता, लोकदल नेता सुभाष गोयल, कौशल सिंघल, सपा नेता राजपाल यादव, रुनकता बाजार कमेटी के अध्यक्ष मुकेश गोयल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी