हंगामेदार होगी सदन की बैठक

जागरण संवाददाता, आगरा : नगर निगम का 31वां विशेष अधिवेशन शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। सदन में हं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:00 AM (IST)
हंगामेदार होगी सदन की बैठक
हंगामेदार होगी सदन की बैठक

जागरण संवाददाता, आगरा : नगर निगम का 31वां विशेष अधिवेशन शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। सदन में हंगामे के आसार हैं। गंगाजल प्रोजेक्ट में घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग, टेंडर घोटाला, नाला सफाई न होना, फॉगिंग, टैक्स में छूट सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

31वें सदन में पहली बार मेयर इंद्रजीत आर्य ने गंगाजल प्रोजेक्ट में पहले की जांच और स्ट्रीट फर्नीचर की खरीद का प्रस्ताव दिया है। नियम के अनुसार मेयर प्रस्ताव नहीं दे सकते। अगर मेयर को प्रस्ताव देना था तो उन्हें किसी पार्षद के माध्यम से प्रस्ताव दिलाना चाहिए था। इस बात को लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के आगरा आगमन के दौरान विकास कार्यो के लिए उठाए गए टेंडरों में खेल हुआ था। नियमों को दरकिनार कर टेंडर उठाए गए। इसी तरह से 24 सबमर्सिबल को ठीक करने में भी गड़बड़ी हुई। वहीं फॉगिंग के नाम पर खेल किया जा रहा है। क्षेत्रों में कम और अधिकारियों के आवासों पर अधिक फॉगिंग कराई जा रही है। नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि सदन की बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

----

यह हैं प्रमुख मुद्दे

- इस वित्तीय साल में गृहकर जमा कराने पर दस फीसद की छूट देना

: उप्र नगर नियम अधिनियम 1959 की धारा 148 के तहत रिक्शा तांगा व अन्य वाहनों के लाइसेंस शुल्क की दरों में बढ़ोतरी

- वर्ष 2017-18 के जलकल के आय-व्यय बजट पर चर्चा

- विभिन्न पार्षदों द्वारा दिए गए विकास कार्यो पर चर्चा

- आधुनिक स्ट्रीट फर्नीचर खरीदने पर विचार

chat bot
आपका साथी