एसएन की विवि से संबद्धता खत्म करने पर लगी मुहर

जागरण संवाददाता, आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. बीआर अंबेडकर विवि से अपनी संबद्धता खत्म कर किंग जार्ज म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 09:12 PM (IST)
एसएन की विवि से संबद्धता खत्म करने पर लगी मुहर
एसएन की विवि से संबद्धता खत्म करने पर लगी मुहर

जागरण संवाददाता, आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. बीआर अंबेडकर विवि से अपनी संबद्धता खत्म कर किंग जार्ज मेडिकल विवि से संबद्धता लेगा। इसके लिए मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी।

एसएन मेडिकल कॉलेज की संबद्धता अंबेडकर विवि से है। पिछले दस साल से विवि द्वारा एमबीबीएस, एमडी और एमएस की परीक्षाएं समय से नहीं हो रही हैं। एमबीबीएस छात्रों को परीक्षाफल देने के लिए छात्रों को धरना देना पड़ रहा है। छात्र तीन साल से मार्कशीट के लिए भटक रहे हैं। इन हालातों में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने एसएन को केजीएमयू से संबद्ध करने की सहमति दी थी। इसके चलते एसएन मेडिकल कॉलेज में एनएन काउंसिल कमेटी की बैठक हुई। प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह ने बताया कि अंबेडकर विवि से संबद्धता खत्म कराने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। इसके लिए विवि से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाएगा। इसके बाद केजीएमयू से संबद्धता के लिए आवेदन किया जाएगा। इस काम के लिए डॉ. एसके मिश्रा और डॉ. अंकुर गोयल को नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी