बालीवुड में शार्ट कट से नहीं मिलती सफलता

जागरण संवाददाता, आगरा: गायक कलाकार मनोज मिश्र का मानना है कि बालीवुड में शार्ट कट से सफलता हासिल नही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 07:44 PM (IST)
बालीवुड में शार्ट कट से नहीं मिलती सफलता
बालीवुड में शार्ट कट से नहीं मिलती सफलता

जागरण संवाददाता, आगरा: गायक कलाकार मनोज मिश्र का मानना है कि बालीवुड में शार्ट कट से सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। गायकों के लिए शास्त्रीय संगीत का ज्ञान और नियमित रियाज जरूरी है। फिल्मी गानों की अपेक्षा धार्मिक गीतों का गायन अपेक्षाकृत कठिन है।

जय श्रीकृष्णा, रामायण, महिमा शनिदेव, देवों के देव महादेव और सिया के राम समेत अनेक धारावाहिकों में गायन करने वाले श्री मिश्रा ने होटल में मीडिया को बताया कि टी-सीरिज के लिए उन्होंने रोमांटिक सांग और रीमिक्स भी गाए हैं, लेकिन दिल के करीब भजन है। एक कार्यक्रम में शामिल होने आए श्री मिश्र के अनुसार, बाल्यकाल से ही भजन गाने का शौक था, लेकिन मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा के गीतों को सुनकर इस दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। पहली बार टी-सीरिज के एलबम 'ऐसा जादू' में गाने का मौका मिला, इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सन् 2014 में ताज महोत्सव में पाश्‌र्र्व गायक सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान और सुनिधि चौहान के साथ श्रोताओं को अपनी आवाज से मोहित करने वाले श्री मिश्रा ने बताया कि बालीवुड में जमे रहने के लिए उन्हें अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा। टाटानगर, जमशेदपुर में जन्में मनोज ने बताया कि गैंग्स ऑफ घोस्ट, तीसमार खां और जाएं तो जाएं कहां फिल्म में भी गाए उनके गाने लोकप्रिय हुए थे। इस मौके पर भजन गायक राजू बावरा और सोनू भी थे।

---

देवी जागरण में झूमते रहे श्रोता

आगरा: मारुति एस्टेट फेस दो में शनिवार रात हुए देवी जागरण में प्रसिद्ध भजन गायकों ने एक के बाद एक कई भजन सुनाए। भजनों पर श्रोता झूमते रहे। प्रसिद्ध भजन गायक मनोज मिश्रा और उनके साथी कलाकारों ने 'मेरे अंगना में छायी बहार..', 'आई रे आई मैया जी शेर पर सवार', ' एक बार मां आ जाओ..' समेत कई गाने सुनाए। टी-सीरिज फेम सिंगर राजू बाबरा और सोनू सिंह ने भी भजन सुनाए।

---

chat bot
आपका साथी