ट्रैवल एजेंट ने विदेशियों को दे दिया कोटे का लाभ

जागरण संवाददाता, आगरा: ट्रैवल एजेंट विदेशी पर्यटकों की टिकट सीनियर सिटीजन कोटे में बना देते हैं। सोम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 08:36 PM (IST)
ट्रैवल एजेंट ने विदेशियों को दे दिया कोटे का लाभ
ट्रैवल एजेंट ने विदेशियों को दे दिया कोटे का लाभ

जागरण संवाददाता, आगरा: ट्रैवल एजेंट विदेशी पर्यटकों की टिकट सीनियर सिटीजन कोटे में बना देते हैं। सोमवार को शताब्दी में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

सोमवार को आगरा से झांसी जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच नंबर ई-1 में दो विदेशी पर्यटक यात्रा कर रहे थे। ट्रैवल एजेंट ने इनका टिकट सीनियर सिटीजन कोटे में बना दिया था, जबकि विदेशी नागरिकों को किसी भी कोटे में लाभ नहीं मिलता है। चेकिंग के दौरान ट्रेन सुप्रीटेंडेंट एसके गुंटे ने उनसे जुर्माना मांगा, तो विदेशी पर्यटक आश्चर्य करने लगे। विभागीय लोगों द्वारा उनको पूरा मामला समझाया गया। इसके बाद उन्होंने अपने ट्रैवल एजेंट को फोन किया, तब तक ट्रेन झांसी स्टेशन पर पहुंच गई थी। इसके बाद 3135 रुपये वसूला गया। ट्रैवल एजेंट थोड़े से मुनाफे के लिए विदेशी पर्यटकों के सामने देश की छवि धूमिल कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी