ठेकेदारों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे

जागरण संवाददाता, आगरा: नगर निगम से काम लेकर उसे पूरा न करने वाले ठेकेदारों पर नए वित्तीय वर्ष में गा

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 08:50 PM (IST)
ठेकेदारों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे
ठेकेदारों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे

जागरण संवाददाता, आगरा: नगर निगम से काम लेकर उसे पूरा न करने वाले ठेकेदारों पर नए वित्तीय वर्ष में गाज गिराने की तैयारी है। चीफ इंजीनियर ने लापरवाही ठेकेदारों की प्रगति रिपोर्ट तलब की है। जिनका प्रदर्शन कमजोर होगा, उनका नए वित्तीय वर्ष में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

दैनिक जागरण ने 18 जनवरी के अंक में चार महीने में 100 मीटर सड़क न बन पाने की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। जांच में सामने आया कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार इसी तरह कार्यो में लापरवाही बरत रहे है। खबर को संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर तरुन कुमार शर्मा ने जांच कराई तो पता चला कि कई ठेकेदार विकास के काम ठेके पर ले लेते हैं। इसके बाद कमीशन लेकर इन्हें पेटी ठेकेदारों को बेच देते हैं। कई बार पेटी ठेकेदार न मिलने पर विकास कार्य होता ही नहीं है। चीफ इंजीनियर ने तीनों अधिशासी अभियंताओं से उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो से जुड़े ठेकेदारों की रिपोर्ट मांगी गई है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अगले वित्तीय वर्ष में ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन होगा। लापरवाह ठेकेदारों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी