देवबंदी, बरेलवी आ सकते हैं आमने-सामने

जागरण संवाददाता, आगरा: ईद की नमाज के बाद ईदगाह में शहर मुफ्ती द्वारा दी गई तकरीर के दौरान की गई टिप्

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 01:18 AM (IST)
देवबंदी, बरेलवी आ सकते हैं आमने-सामने

जागरण संवाददाता, आगरा: ईद की नमाज के बाद ईदगाह में शहर मुफ्ती द्वारा दी गई तकरीर के दौरान की गई टिप्पणी का विरोध हो रहा है। अगर मामले को तत्काल न सुलझाया, तो बरेलवी और देवबंदियों के आमने-सामने आने की आशंका है।

अब्बास नगर स्थित मदरसा अजहर उलूम में शुक्रवार को हुई बैठक में बरेलवी जमात ने शहर मुफ्ती द्वारा स्व. मौलाना अहमद रजा खान बरेलवी पर की गई टिप्पणी की निंदा की। तनजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत के प्रदेश सचिव मौलाना मुदस्सिर खान कादरी ने बताया कि शहर मुफ्ती द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का वीडियो मिल गया है। उलमा ए देवबंद से ताल्लुक रखने वाले मुफ्ती ने एक पाक जगह से टिप्पणी कर समाज को शर्मिदा किया है। शहर मुफ्ती के विरुद्ध जिलाधिकारी को वीडियो क्लिप के साथ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। विरोध जताने वालों में तनजीम के प्रदेशाध्यक्ष मौलाना अरशदुर्र रहमान कादरी, मौलाना मशरूर रजा कादरी, मौलाना मोहम्मद शकील, हाफिज मोहम्मद आलम, हाफिज मुमताज अहमद, शहर इमाम जामा मस्जिद मौलाना इरफान उल्ला खान, हाजी अली हसन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी