ताज पर दिल्ली के पर्यटकों ने पीटी पुलिस

जागरण संवाददाता, आगरा: ताजमहल पर मंगलवार शाम दिल्ली के पर्यटकों ने गुंडई दिखाई। गाड़ी बैक कराने के वि

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:56 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:56 AM (IST)
ताज पर दिल्ली के पर्यटकों ने पीटी पुलिस

जागरण संवाददाता, आगरा: ताजमहल पर मंगलवार शाम दिल्ली के पर्यटकों ने गुंडई दिखाई। गाड़ी बैक कराने के विवाद में बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों से गालीगलौज करने के साथ मारपीट की। पुलिस ने तीन युवकों समेत दो युवतियों को पकड़ा लिया। मेडिकल टेस्ट में पांचों द्वारा बीयर पीने की पुष्टि हुई है।

घटना मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे की है। ताज पश्चिमी गेट पार्किंग बैरियर पर दिल्ली की एक गाड़ी ने बैरियर क्रॉस कर लिया। ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने गाड़ी को रोका। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी बैक करने को कहा। गाड़ी बैक करने को लेकर उसमें बैठे युवकों व युवतियों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी। गाड़ी से उतरने के बाद वह पुलिसकर्मियों से उलझ गए। कहासुनी, गालीगलौज के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए देख लेने की धमकी दी। वह भी गालियां देते हुए पुलिसकर्मी से मारपीट करने लगी। अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को अलग कराया।

बाद में पुलिस पांचों को पकड़कर ताजगंज थाने ले गई। पुलिस ने मेडिकल कराया, जिसमें कंज्यूम एल्कोहल की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर ताजगंज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एसआइ रामदास की तहरीर पर पुलिस पांचोंआरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह हुए गिरफ्तार

विक्रांत बब्बर, उसकी पत्नी दिलमीत बब्बर, कशिश जॉली, ¨रकू चोपड़ा सभी निवासी संतगढ़ तिलक बाजार नई दिल्ली और अदिति सिंह निवासी पश्चिमी विहार नई दिल्ली हैं।

chat bot
आपका साथी