गरीबों की रसोई को उज्ज्वला का साथ

जागरण संवाददाता, आगरा: गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को उज्ज्वला योजना का साथ मिल र

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:46 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:46 AM (IST)
गरीबों की रसोई को उज्ज्वला का साथ

जागरण संवाददाता, आगरा: गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को उज्ज्वला योजना का साथ मिल रहा है। उनकी रसोई में अब धुआं नहीं उठेगा। धुएं से होने वाली गंभीर बीमारियों से भी महिलाएं सुरक्षित रहेंगी।

मंगलवार को बेलनगंज पथवारी स्थित शिवा गैस एजेंसी पर उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निश्शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। विधायक योगेंद्र उपाध्याय और महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने महिलाओं को गैस कनेक्शन सौंपे। विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों की समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है। निश्शुल्क गैस कनेक्शन दिए जाने से ऐसे गरीब परिवारों को लाभ होगा, जो इसमें असमर्थ थे। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि गैस कनेक्शन नहीं होने से महिलाएं रसोई में धुएं से परेशान रहती हैं। अनेक बीमारियां उन्हें घेर लेती हैं। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की रसोई से अच्छे दिनों का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मानसिंह, चौ. बदन सिंह, मोंटी गुप्ता, संजय वरदान, विनोद गोयल, आलोक वर्मा, पवन, बॉबी वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी