कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल बना विजेता

जागरण संवाददाता, आगरा: कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में चल रही मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मेजबान

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 01:00 AM (IST)
कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल बना विजेता

जागरण संवाददाता, आगरा: कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में चल रही मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल विजेता बना। छठे कर्नल कप में उसने सबसे अधिक 56 अंक प्राप्त किए। इसमें सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल 32 अंक के साथ दूसरे और होली पब्लिक स्कूल 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न भार वर्गो में सुबह सात बजे से फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के मोहित ठाकुर और सर्वश्रेष्ठ लूजर मुक्केबाज ऑल सेंट्स स्कूल के आशीष यादव चुने गए। मुख्य अतिथि वन उप्र बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। निर्णायकों की भूमिका दीपक मिस्त्री, असलम खान, दीप नारायण, रोहित यादव, विपिन यादव, गौरव ठाकुर, राजीव सागर, अमित यादव, देशदीपक, प्रवीण कुमार व उमेश राजपूत ने निभाई। स्कूल की निदेशक दीपिका त्यागी, प्रधानाचार्य रूबीना खानम, चीफ कोऑर्डिटनेर आनंद सिंह, मुईन खान, राजकुमार, राकेश तिवारी, वाईपी सिंह, सोमेश दुबे आदि मौजूद रहे।

इन्हें मिले स्वर्ण पदक

शत्रुघ्न पचौरी, पियूष शर्मा, अमन राठौर, मनदीप राना, विशाल वर्मा, सोनू रावत, शिवम राजपूत, अनुभव तिवारी, योगेश लोधी, आशीष सिंह, मुदस्सर खान, अभिषेक पोद्दार, महेश शर्मा, मंजीत सिंह, आशीष, मनीष कुमार, सुमित शेखावत, सौरभ राजपूत, तरुन सिंह, डीकेश कुमार, मनोज राजपूत, मोहित कुमार, दिनेश यादव, सूर्य प्रताप।

chat bot
आपका साथी