फेसबुक टीम ने निहारा ताज

जागरण संवाददाता, आगरा: सोशल साइट फेसबुक की टीम ने सोमवार दोपहर दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल का दीदा

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:00 AM (IST)
फेसबुक टीम ने निहारा ताज

जागरण संवाददाता, आगरा: सोशल साइट फेसबुक की टीम ने सोमवार दोपहर दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल का दीदार किया। कंपनी की भारतीय प्रमुख कीर्तिघा रेड्डी के साथ 30 सदस्य ताज निहारने आए थे। टीम दो घंटे से अधिक समय तक स्मारक में रुकी।

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने 27 अक्टूबर को ताजमहल देखा था। विश्वदाय स्मारक के सौंदर्य के दीवाने हुए जुकरबर्ग ने शीघ्र ही दोबारा आगरा आने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद सोमवार दोपहर करीब 3:15 बजे फेसबुक टीम ताजमहल पहुंची। शाम 5:30 बजे तक ताज में रुके टीम के सदस्य स्मारक के इतिहास, वास्तुकला, निर्माण आदि के बारे में जानकारी करते रहे। गाइड रिजवान, मोहसिन और दानिश ने उन्हें जानकारी दी। टीम मंगलवार को सूर्योदय के समय ताज का फिर दीदार करेगी। इसके साथ फतेहाबाद रोड स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे जाने का भी कार्यक्रम है। शीरोज का संचालन एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा किया जाता है। शीरोज के आशीष शुक्ला ने बताया कि स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन फेसबुक पर ही चलता है। टीम के सदस्यों ने सर्वाइवर्स से मिलने और उनके काम को देखने की इच्छा जाहिर की है। वह मंगलवार सुबह कैफे में सर्वाइवर्स से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।

chat bot
आपका साथी