कबड्डी के फाइनल में वाराणसी और बरेली

जागरण संवाददाता, आगरा: आगरा कॉलेज में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय शिविर में बुधवार को कबड्डी के सेमीफ

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 01:01 AM (IST)
कबड्डी के फाइनल में वाराणसी और बरेली

जागरण संवाददाता, आगरा: आगरा कॉलेज में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय शिविर में बुधवार को कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। जिसमें विरोधी टीमों को परास्त कर विजेताओं ने फाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल मैचों का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लिया। उन्होंने कहा कि एनसीसी द्वारा आयोजित कबड्डी मैच राष्ट्रीय स्तर तक होंगे। जिसका उद्देश्य देश में खेल को लोकप्रिय बनाना है। कैंप कमांडेंट कर्नल शरद सरन और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अंजू ने कैडेट्स को शिविर की गतिविधियों में भाग लेने को प्रोत्साहित किया। महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में वाराणसी-ए की टीम ने लखनऊ को हराया। दूसरे मैच में बरेली ने वाराणसी-बी को हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया। पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गाजियाबाद ने वाराणसी-ए और दूसरे में वाराणसी-बी ने बरेली को हराया। कैंप एड्जूटेंट डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को फाइनल मैच होंगे। जिनमें महिला वर्ग में बरेली व वाराणसी-ए और पुरुष वर्ग में गाजियाबाद व वाराणसी-बी की टीमों की भिडं़त होगी। शिविर में डॉ. उमेश चंद्रा, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. आनंद पांडेय, लेफ्टिनेंट जनक सिंह, लेफ्टिनेंट पवन परमार, रीता निगम, डॉ. रिजु निगम, सूबेदार मेजर प्रेमा राम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी