शिक्षकों को कराया तकनीक से रूबरू

जागरण संवाददाता, आगरा: तकनीकि शिक्षा के स्तर में सुधार और शिक्षकों को नई तकनीक से रूबरू कराया जा रहा

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 11:42 PM (IST)
शिक्षकों को कराया तकनीक से रूबरू

जागरण संवाददाता, आगरा: तकनीकि शिक्षा के स्तर में सुधार और शिक्षकों को नई तकनीक से रूबरू कराया जा रहा है। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए आरबीएस बिचपुरी में भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, खड़गपुर द्वारा सोमवार को दो सप्ताह की कार्यशाला की शुरुआत हुई। आरबीएस बिचपुरी रिमोट सेंटर पर वीडियो कांफ्रेसिंग माध्यम से आइआइटी खड़गपुर के प्रो. पीपी चक्रवर्ती ने कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में बताया। प्रो. शंकर कुमार सोम का कहना था कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षकों को नई तकनीक जानने का अवसर मिलता है। वहीं उच्च शिक्षण संस्थानों की शिक्षण पद्धति जानने को मिलती है, जिससे छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है। संस्थान निदेशक डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यशाला से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक लाभांवित होंगे। कार्यशाला समन्वयक डॉ. बीडीके पात्रो का कहना था कि नवीन शिक्षण पद्धति के इस्तेमाल करने से शैक्षिक शोध व सॉफ्टवेयर विकसित करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. बीके सिंह, लवकुश शर्मा, अशोक कुमार, राहुल सिंह, आलोक सिंह, गजराज सिंह, हिमांशु कुमार, अंकिता दुबे, प्राची, गुंजन, सौम्या, हरिकांत शर्मा, विवेक कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी