प्रवेश पत्र बिना हुईं विवि परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, आगरा: अव्यवस्थाओं के अंबेडकर विवि में गुरुवार को बीएससी और बीए प्रथम वर्ष के सैकड़ों

By Edited By: Publish:Thu, 26 Mar 2015 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 04:50 AM (IST)
प्रवेश पत्र बिना हुईं विवि परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, आगरा: अव्यवस्थाओं के अंबेडकर विवि में गुरुवार को बीएससी और बीए प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बगैर प्रवेश पत्र के परीक्षाएं देनी पड़ी। इन छात्रों को परीक्षा समाप्त होने के बाद भी प्रवेश पत्र नहीं मिल सके।

विवि की मुख्य परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। गुरुवार को दूसरी पाली में सुबह 11 बजे से बीएससी प्रथम कंप्यूटर साइंस की परीक्षाएं हुई। छात्रों की संख्या कम होने के चलते कोई परेशानी नहीं आई। मगर छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल सके। यही नहीं, परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए सचल दल भी नहीं बनाए गए हैं। इन छात्रों को द्वितीय प्रश्न पत्र में प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। पीआरओ डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेजों की लॉगिन आइडी में प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं।

आज से साइबर कैफे से प्रवेश पत्र ले सकेंगे प्राइवेट छात्र

प्राइवेट छात्रों के परीक्षा फॉर्म साइबर कैफे से भरवाए गए हैं। इनको बाद में कॉलेजों में जमा किया गया है। ऐसे में प्राइवेट छात्र प्रवेश पत्र के लिए कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं। पीआरओ डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 27 मार्च की शाम तक विवि की वेबसाइट पर प्राइवेट छात्रों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर प्रवेश पत्र ले सकेंगे।

पीजी के परीक्षा फॉर्म की प्रक्रिया शुरू

एमए, एमएससी और एमकॉम के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। फिलहाल अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

गेस्ट हाउस में केंद्रों के लिए सौदेबाजी

डिबार और नए कॉलेजों से परीक्षा केंद्र के लिए सौदेबाजी चल रही है। इसके चलते परीक्षा केंद्र निर्धारित नहीं हो सके हैं। गुरुवार को भी विवि के गेस्ट हाउस में विवि के अधिकारियों की बैठक चलती रही।

chat bot
आपका साथी