सीकरी में बने एयरपोर्ट, सांसद बाबूलाल ने उठाई मांग

जागरण संवाददाता, आगरा: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्थल चयन को लेकर चल रहे विवाद को सांसद चौधरी

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 10:26 PM (IST)
सीकरी में बने एयरपोर्ट, सांसद बाबूलाल ने उठाई मांग

जागरण संवाददाता, आगरा: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए स्थल चयन को लेकर चल रहे विवाद को सांसद चौधरी बाबूलाल ने नई हवा दे दी है। उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में हवाई अड्डा फतेहपुर सीकरी में बनाने की मांग की है।

सांसद चौधरी बाबूलाल ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि यहां रोजाना ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते हैं। सीकरी से आगरा की दूरी 35, भरतपुर से 15 किमी और दिल्ली से दूरी 260 किमी है। इसके साथ ही क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पर्याप्त स्थान भी है। वहीं सीकरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, तीनों राज्यों को जोड़ता है। ऐसे में हवाई अड्डा यहीं बनना चाहिए। सांसद का कहना था कि लंबे समय से राज्य सरकार और अन्य माध्यमों से स्थान नहीं मिल पाने की बातें सामने आती रही हैं। इसलिए सीकरी को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी