पार्सल के पैकेट में गड़बड़ी अब न होगी आसान

जागरण संवाददाता, आगरा: डाकघर से भेजे जाने वाले पार्सल पैकेट में गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। प्रतापपुरा स्थि

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:43 PM (IST)
पार्सल के पैकेट में गड़बड़ी अब न होगी आसान

जागरण संवाददाता, आगरा: डाकघर से भेजे जाने वाले पार्सल पैकेट में गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। प्रतापपुरा स्थित प्रधान डाकघर के पार्सल हब में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे पूरी प्रक्रिया पर अधिकारियों की नजर रहेगी। पैकिंग करने के बाद उस पर जो सील लगाई जाएगी, उसे किसी भी कर्मचारी के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा। इसलिए उपभोक्ता द्वारा भेजी जाने वाली सामग्री सुरक्षित रहेगी।

ज्यादातर लोगों को आशंका रहती है कि कहीं उनके पार्सल को खोलकर सामान नहीं लिया निकाल लिया गया हो। ऐसी शिकायतें भी आती हैं। निदेशक डाक सेवा विनोद कुमार ने बताया कि नई सुविधा से अब इस तरह का संशय खत्म हो गया है। पूरे प्रदेश में पहली बार ऐसी सेवा यहां दी गई है। प्रधान डाकघर में आसपास के डाकघरों से तीन हजार पार्सल प्रतिदिन आते हैं। इसके अलावा यहां सीधे बुकिंग भी की जाती है।

वहीं जल्द ही डाक सेवा, आपके द्वार अभियान के तहत विभाग द्वारा व्यावसायिक संस्थानों के यहां खुद जाकर पार्सल संग्रह कराने पर विचार किया जा रहा है, ताकि यह सेवा और अधिक विस्तार ले सके। उपभोक्ताओं को भी इससे सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी