सीबीएसई : सीसीई से कक्षा 9 और 10 की होगी छुट्टी

जागरण संवाददाता, आगरा : सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीई) पद्धति में बदलाव के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:31 PM (IST)
सीबीएसई : सीसीई से कक्षा 9 और 10 की होगी छुट्टी

जागरण संवाददाता, आगरा : सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीई) पद्धति में बदलाव के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) एक और कदम उठाने जा रहा है। सीसीई का दायरा अब सीमित किया जा रहा है। आगामी शैक्षिक सत्र में कक्षा 9 और 10 में सीसीई पद्धति से मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

सीबीएसई ने वर्ष 2006 में कक्षा एक से आठ तक में सीसीई को लागू किया था। इसके पीछे मंशा था कि पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों और खेलकूद में छात्र-छात्राओं की रुचि बढ़ाई जा सके। वर्ष 2008 में कक्षा 9 और 10 भी इससे जोड़ दिए गए। कुछ दिनों पहले ही सीबीएसई की कार्यकारिणी ने सीसीई में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे कार्यकारिणी ने मंजूर भी कर दिया है। मंशा सीसीई को और भी बेहतर तरीके से लागू करने की थी, लेकिन प्रधानाचार्यो और शिक्षकों से मिले फीडबैक ने सीबीएसई के अफसरों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। अधिकांश प्रधानाचार्यो और शिक्षकों ने सीसीई को बेहतर बताया। साथ ही यह भी कहा कि कॉन्वेंट स्कूलों के मुकाबले पब्लिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन कक्षा 9 और 10 में सीसीई से होने वाले नुकसान को भी गिनाया गया। खासकर कक्षा 11 में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या को आधार बनाया गया। फीडबैक को आधार मानते हुए सीबीएसई ने रेंडम चेकिंग कराई। जिसमें अधिकांश बातें सही निकलीं। जिसके बाद सीबीएसई की कोर कमेटी की टीम ने कक्षा 9 और 10 को सीसीई के दायरे से बाहर करने का निर्णय लिया।

chat bot
आपका साथी