गृहकर निर्धारण से दूर रहेंगे दागी

जागरण संवाददाता, आगरा: स्वकर निर्धारण प्रक्रिया एवं बकाया गृहकर वसूली को लेकर निगम ने सख्त रुख अख

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 08:49 PM (IST)
गृहकर निर्धारण से दूर रहेंगे दागी

जागरण संवाददाता, आगरा: स्वकर निर्धारण प्रक्रिया एवं बकाया गृहकर वसूली को लेकर निगम ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उप नगरायुक्त अनिल कुमार ने मंगलवार को छत्ता वार्ड में टैक्स वसूली की समीक्षा की। लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया। दूसरी ओर, स्वकर निर्धारण प्रक्रिया में गोलमाल की शिकायत पर अधिकारियों ने दागियों को इससे दूर रखने का आदेश दिया है।

स्वकर निर्धारण प्रक्रिया को तेज करते हुए उप नगरायुक्त ने सभी वार्डो के पूर्व असेसमेंट का रिकार्ड तलब किया है। हर वार्ड में व्यवसायिक व आवासीय भवनों की सूची तैयार की जा रही है। गोपनीय रूप से ऐसे भवनों की सूची तैयार की जा रही है जो गृहकर निर्धारण से छूटी है। ऐसी संपत्तियों को चिंहित कर उन पर निर्माण वर्ष से ही टैक्स वसूलने की तैयारी है। जोनवार ऐसे हजारों भवन की जानकारी निगम तक पहुंची है। उप नगरायुक्त ने बताया कि गृहकर निर्धारण में पूरी पारदर्शिता अपनाई जाएगी। पहले भवन स्वामी को कर निर्धारण का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद निगम खुद भवनों पर कर निर्धारण करेगा। उन्होंने कहा कि गृहकर निर्धारण में खेल या लोगों को बरगलाने वाले निगम अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दागी कर्मचारियों को इस प्रक्रिया से दूर रखा जाएगा।

उप नगरायुक्त ने बताया कि छत्ता वार्ड में वसूली की समीक्षा के दौरान सुन्दर सिंह चाहर को कम वसूली व राकेश गौतम को बिना सूचना अवकाश पर रहने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी