क्षमावाणी पर्व पर दूर किए गिले-शिकवे

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 10:11 PM (IST)
क्षमावाणी पर्व पर दूर किए गिले-शिकवे

जागरण संवाददाता, आगरा: श्वेतांबर जैन समाज द्वारा क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन मोती कटरा स्थित जैन भवन में सोमवार को किया गया। तप की अनुमोदना को आयोजित कार्यक्रम में क्षमा याचना कर तपस्वियों के तप की अनुमोदना की गई।

सोमवार दोपहर जैन भवन में हुई धर्म सभा में साध्वी अर्चिता ने क्षमा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जैन धर्म एक वैज्ञानिक धर्म है। रोजमर्रा की जिंदगी में जब हमारा हमारे मित्रों, सहयोगियों से मत-मतांतर हो जाता है तब हम ऐसे अवसर की तलाश में रहते हैं जब हम अपनी गलतियों को दूर कर सकें। इसलिए क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है। इस दिन सभी को अपने गिले-शिकवे दूर कर लेने चाहिए। श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन सीए ने कहा कि हम सबको धर्म का अनुसरण करते हुए भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। समारोह में 31 दिवसीय मास खमण व्रत करने वाले अजीत कुमार सकलेचा के तप की अनुमोदना की गई। इस दौरान जयपुर से आए पुरनेंद्र कांकरिया, पूर्व सांसद निहाल सिंह जैन, प्रेमचंद जैन, सुमेरचंद जैन ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. एमबी जैन, सुरेश सकलेचा, पुष्पकेश कांकरिया, अमित जैन, विनीत जैन, निशु जैन आदि मौजूद रहे। संचालन संदेश जैन ने किया।

chat bot
आपका साथी