डोपिंग के दाग से निकले राफेल नडाल, जीता मानहानि का बड़ा केस

नडाल के वकील पैट्रिक ने कोर्ट में कहा था कि डोपिंग का बहुत बड़ा आरोप है और इस आरोप से उनके मुवक्किल की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 12:11 PM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 01:18 PM (IST)
डोपिंग के दाग से निकले राफेल नडाल, जीता मानहानि का बड़ा केस
डोपिंग के दाग से निकले राफेल नडाल, जीता मानहानि का बड़ा केस

पेरिस, एएफपी। स्पेन के टेनिस दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रांस की पूर्व खेल मंत्री रोजलीन बेचलो के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। बेचलोट पर पेरिस की कोर्ट ने 600 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।

साथ ही, कई ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल की छवि खराब करने पर उन्हें 12 हजार यूरो देने के लिए कहा गया है। मार्च 2016 में डी-8 चैनल पर रोजलीन ने ये आरोप लगाया था। 2007-2010 में मंत्री रही रोजलीन बेचलोट ने 2012 में उन पर नकली चोटिल होने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि वह चोट का बहाना करके पॉजीटिव ड्रग टेस्ट को छुपाना चाहते थे। 

16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नडाल कभी भी ड्रग्स टेस्ट में फेल नहीं हुए हैं और ना ही कभी प्रतिबंधित दवाओं के सेवन में पकड़े गए हैं। उन्होंने पिछले साल बेचलोट पर छूटा इल्जाम और छवि खराब करने की एवज में 100,000 यूरो देने के लिए कहा था, साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की थी। 

नडाल के वकील पैट्रिक ने कोर्ट में कहा था कि डोपिंग का बहुत बड़ा आरोप है और इस आरोप से उनके मुवक्किल की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी