रोजर फेडरर की नजरें विम्बल्डन में 100वीं जीत पर

रोजर फेडरर को विंबलडन में 100वीं जीत दर्ज करने के अलावा राफेल नडाल के खिलाफ एक और सेमीफाइनल मुकाबले की नींव रख सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 05:35 PM (IST)
रोजर फेडरर की नजरें विम्बल्डन में 100वीं जीत पर
रोजर फेडरर की नजरें विम्बल्डन में 100वीं जीत पर

लंदन। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को विंबलडन में 100वीं जीत दर्ज करने के अलावा राफेल नडाल के खिलाफ एक और सेमीफाइनल मुकाबले की नींव रख सकते हैं। पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 30 साल से अधिक उम्र के पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाई है और माना जा रहा है कि खेल के दो सबसे सफल खिलाड़ी फेडरर और नडाल करियर में 40वीं बार यहां आमने-सामने हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो 2008 के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑल इंग्लैंड क्लब पर ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

नडाल ने 2008 में फेडरर को खिताबी मुकाबले मे हराया था। इसे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे शानदार फाइनल भी माना जाता है। आठ बार के चैंपियन फेडरर को हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जापान के केई निशिकोरी को हराना होगा, जबकि दो बार के विजेता नडाल का सामना अमेरिका के सैम क्वैरी से होगा। सेमीफाइनल के विजेता की भिड़ंत फाइनल में गत चैंपियन और चार बार के विजेता नोवाक जोकोविच से हो सकती है। फेडरर 37 साल की उम्र में 1991 में जिमी कोनर्स के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में 17वीं और ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में 55वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

निशिकोरी के खिलाफ फेडरर का रिकॉर्ड 7-3 का है। सातवें वरीय निशिकोरी ने पिछले साल एटीपी फाइनल्स में फेडरर के हराया था। दूसरी तरफ, नडाल का दुनिया के 65वें नंबर के खिलाफ क्वैरी के खिलाफ रिकॉर्ड 4-1 है। क्वैरी ने 2017 में दुनिया के तत्कालीन नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन अंतिम-चार के मुकाबले में मारिन सिलिच से हार गए थे। अमेरिका के क्वैरी टूर्नामेंट में अब तक 100 ऐस लगा चुके हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई। क्वैरी ने पहले दौर में पांचवीं वरीय डोमिनिक थिएम को हराया था। शीर्ष वरीय जोकोविच का क्वार्टर फाइनल के अपने प्रतिद्वंद्वी डेविड गोफिन के खिलाफ 5-1 का रिकॉर्ड है। गोफिन 28 साल के हैं और टूर्नामेंट में बचे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। जोकोविक और गोफिन 2017 में पिछली बार जब आमने-सामने आए थे तो बेल्जियम के 21वें वरीय खिलाड़ी ने मोंटे कार्लो के क्ले कोर्ट पर जीत दर्ज की थी। गोफिन पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। बुधवार को एक अन्य क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के 29 साल के गुइडो पेला और स्पेन के 23वें वरीय रोबर्टो बतिस्ता आगुट के बीच होगा।

सेरेना विलियम्स पर लगा जुर्माना

लंदन। अमेरिका की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर विम्बल्डन के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचान के लिए 10000 डॉलर (686152 पए) का जुर्माना लगाया गया। यह घटना टूर्नामेंट के शुरूहोने से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी। सात बार की विम्बल्डन चैंपियन ने सोमवार को कार्ला सुआरेज नवारो को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस साल यह उनका केवल छठा टूर्नामेंट है। इस बीच, इटली के फेबियो फोग्निनी पर भी 3000 डॉलर (205832 रपए) का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा था कि तीसरे दौर में हार झेलने के दौरान वह उम्मीद कर रहे थे कि विम्बल्डन पर कोई बम गिर जाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक किर्गियास पर पहले दौर के लिए 3,000 डॉलर (205832 रपए) और दूसरे दौर के लिए 5000 डॉलर (343054 रपए) का जुर्माना लगाया गया। यह दोनों जुर्माने उन पर खेल भावना ना दर्शाने के लिए लगाए गए हैं। उन्हें दूसरे दौर में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। -

chat bot
आपका साथी