नडाल ने मेक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई

राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत के साथ यहां मेक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 07:08 PM (IST)
नडाल ने मेक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई
नडाल ने मेक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई

एकापुल्को (मेक्सिको), एएफपी। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत के साथ यहां मेक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक के खिलाफ हार के बाद पहले टूर्नामेंट में खेल रहे दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 6-3, 6-3 से हराया। 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से भिड़ेंगे, जिन्होंने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 7-5 से सीधे सेटों में शिकस्त दी। अमेरिका के तीसरी वरीय जॉन इस्नर ने भी फ्रांस के एड्रियन मनारिनो के खिलाफ 6-3, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज की। नडाल ने पुरुष सिंगल्स का यह मैच एक घंटे 20 मिनट में अपने नाम किया।

अन्य मैचों में ज्वेरेव के छोटे भाई एलेक्स को दूसरे दौर में पहुंचने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपरिन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पहले दौर में हराने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी