चा‌र्ल्सटन ओपन: मेडिसन कीज सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में स्लोन स्टीफंस को हराया

मेडिसन कीज ने चा‌र्ल्सटन ओपन में महिला सिंगल्स में हमवतन स्लोन स्टीफंस को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 08:19 PM (IST)
चा‌र्ल्सटन ओपन: मेडिसन कीज सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में स्लोन स्टीफंस को हराया
चा‌र्ल्सटन ओपन: मेडिसन कीज सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में स्लोन स्टीफंस को हराया

लंदन, रायटर। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज ने चा‌र्ल्सटन ओपन में महिला सिंगल्स में हमवतन स्लोन स्टीफंस को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

कीज ने क्वार्टर फाइनल में स्टीफंस को 7-6, 4-6, 6-2 से मात दी। दोनों ही खिलाड़ी मैच में अच्छे सर्व करने से जूझती रहीं, लेकिन आखिरी सेट में कीज ने अपने सर्व में सुधार किया और मैच अपने नाम कर लिया। पहला सेट ट्राईबेक में गया जिसमें कीज ने 4-0 की बढ़त बनाई, लेकिन स्टीफंस छह लगातार अंक लेकर सेट को ट्राईबेक में ले गई जहां उन्हें यह सेट गंवाना पड़ा जबकि वह दो बार यह सेट अंक जीतने में असफल रही।

कीज ने कहा, 'हमेशा से दोस्त के खिलाफ खेलना मुश्किल होता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। यह मैच था और मैं इसे जीतकर खुश हूं।' कीज की यह स्टीफंस पर पहली जीत है। उनका सेमीफाइनल में मुकाबला मोनिका पुइग से होगा जिन्होंने सीधे सेटों में डेनियल कोलिंस को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया। पूर्व विश्व नंबर एक कैरोलिना वोज्नियाकी सीधे सेटों में मारिया साकारी को महिला सिंगल्स के मैच में 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। वोज्नि्याकी बीमारी के बाद टेनिस खेल रही हैं और लगभग दो महीनों तक इस खेल से दूर रही थीं। वह 2011 में इस टूर्नामेंट की चैंपियन रही चुकी हैं। उनका अंतिम-आठ में मुकाबला पेट्रा मार्टिक से होगा। मार्टिक ने बेलिंडा बेनसिक को 6-3, 6-4 से हराकर अपना आगे का रास्ता साफ किया।

chat bot
आपका साथी