अब इंस्‍टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं HD इमेज

पॉपुलर फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया एप ‘इंस्‍टाग्राम’ ने अपने सोर्स कोड में एक नया संशोधन किया है। इंस्‍टाग्राम इमेज के लिए अब तक 640x640 पिक्‍सल स्‍टैंडर्ड साइज है। पिछले हफ्ते से इंस्‍टाग्राम ने कुछ बदलाव किया है और 1080 x1080 पिक्‍सल रेज्‍योलूशन वाले इमेज को स्‍टोर करना शुरू कर दिया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 03:36 PM (IST)
अब इंस्‍टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं HD इमेज

नई दिल्ली। पॉपुलर फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया एप ‘इंस्टाग्राम’ ने अपने सोर्स कोड में एक नया संशोधन किया है। इंस्टाग्राम इमेज के लिए अब तक 640x640 पिक्सल स्टैंडर्ड साइज है। पिछले हफ्ते से इंस्टाग्राम ने कुछ बदलाव किया है और 1080 x1080 पिक्सल रेज्योलूशन वाले इमेज को स्टोर करना शुरू कर दिया है।

इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने यह पुष्टि किया है कि वे आइओएस और एंड्रायड इकोसिस्टम पर 1080पी रेज्योलूशन का बदलाव ला रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उच्च रेज्योलूशन फीड को अपना भी लिया है। हालांकि उनके पास वेब वर्जन के लिए कोई योजना नहीं है। उनकी प्राथमिकता मोबाइल प्लेटफार्म पर है।

वर्तमान में यदि आप ज्यादा रेज्योलूशन वाले इमेज को नहीं देख सकते हैं तो वेब वर्जन पर सोर्स कोड खोजें। फाइंड फंक्शन का उपयोग करें और .jpg को सर्च कर लें। पहला रिजल्ट एक यूआरएल होगा जो इमेज के 1080X1080 पिक्सल वर्जन की ओर ले जाएगा।

पढ़ें: 4,444 रुपये में नया बजट फोन 'Xolo Era'

chat bot
आपका साथी