Year Ender 2020 : इस साल भारतीय बाजार में बजट रेंज के इन नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन ने दी दस्तक, लेटेस्ट फीचर से हैं लैस

इस साल चीनी ऐप्स पर बैन लगने के बाद Samsung Micromax और Lava जैसी तमाम नॉन-चाइनीज कंपनियों ने भारतीय बाजार कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनकी कीमत बजट रेंज में है। आइए इन नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 04:08 PM (IST)
Year Ender 2020 : इस साल भारतीय बाजार में बजट रेंज के इन नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन ने दी दस्तक, लेटेस्ट फीचर से हैं लैस
Nokia 5.3 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। साल 2020 में चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगने के बाद से ही बॉयकॉट चाइना अभियान चलाए गए। साथ ही चीन के स्मार्टफोन का बहिष्कार किया गया। इस बहिष्कार को ध्यान में रखकर Samsung, Micromax और Lava जैसी तमाम नॉन-चाइनीज कंपनियों ने बजट रेंज के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। आज हम यहां आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा नॉन-चाइनीज स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। आइए इन स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर...

Samsung Galaxy M01 Core शुरुआती कीमत : 4,999 रुपये लॉन्चिंग तारीख : 27 जुलाई 2020

Samsung Galaxy M01 Core में 5.3 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन MediaTek MT6739 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर रन करता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें OneUI के साथ-साथ डार्क मोड को भी इंटिग्रेट किया गया है। फोन में इंटेलिजेंट फोटोज फीचर भी दिया गया है जो डुप्लीकेट फोटो को देखकर उसे अपने आप डिलीट करके फोन की मेमोरी को फ्री कर देता है। फोन के बैक में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

Lava Z61 Pro

कीमत : 5,777 रुपये लॉन्चिंग तारीख : 10 जुलाई 2020

Lava Z61 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट सपोर्ट और 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ट्रेडिशनल बेज़ेल का उपयोग किया गया है। यह 1.6GHz octa-core प्रोसेसर पर काम करता है। लो बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट की मदद से 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 

Micromax In Note 1

शुरुआती कीमत : 10,999 रुपये   लॉन्चिंग तारीख : 3 नवंबर 2020

Micromax In Note 1 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और यह MediTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही फ्रंट कैमरा 16MP है।

Nokia 5.3  शुरुआती कीमत : 12,498 रुपये लॉन्चिंग तारीख : 25 अगस्त 2020

Nokia 5.3 में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी शौकीनों के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के​ लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी