Yahoo का बड़ा एलान: 31 मार्च से होंगी बंद गेम समेत कई सर्विसेज

Yahoo यूजर्स के लिए निराशाजनक खबर है। कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि वह याहू गेम्स, लाइव टेक्स्ट और याहू एस्ट्रोलॉजी सरीखी सेवाएं बंद करने वाला है।

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 14 Mar 2016 02:29 PM (IST) Updated:Mon, 14 Mar 2016 02:41 PM (IST)
Yahoo का बड़ा एलान: 31 मार्च से होंगी बंद गेम समेत कई सर्विसेज

Yahoo यूजर्स के लिए निराशाजनक खबर है। कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि वह याहू गेम्स, लाइव टेक्स्ट और याहू एस्ट्रोलॉजी सरीखी सेवाएं बंद करने वाला है।

याहू बॉस होस्टिड सर्च सर्विस को 31 मार्च 2016 से बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं याहू गेम साइट और पब्लिशिंग चैनल भी 13 मई 2016 से डिसकंटीन्यू हो जाएगा। याहू अपनी ऑनलाइन मैग्जीन सर्विस को भी बंद कर रहा है।

पढ़े: सैमसंग ने केवल दो दिन में बेचे 1 लाख गैलेक्सी S7 और S7 Edge स्मार्टफोन

इस बाबत याहू की ग्लोबल एडीटर इन चीफ मार्था निलसन ने कहा कि एक नए प्रोग्राम के तहत अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए याहू सिर्फ न्यूज,फाइनेंस और स्पोर्ट्स से जुड़े यूजर्स को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगा

Yahoo की ये सर्विसेज रहेंगी चालू

याहू ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि अपने बिजनेस को ध्यान में रखते हुए वह अपनी 7 सर्विसेज पर फोकस करेगा। जिन सर्विसेज को वह चालू रखेगा उनमें मेल्स, सर्च, टम्बलर, फाइनेंस, स्पोर्टस, लाइफस्टाइल और न्यूज शामिल है।

chat bot
आपका साथी