स्मार्टफोन का नॉच और डॉट डिस्प्ले हुआ पुराना, Xiaomi ला रही यूनीक डिस्प्ले फोन

Xiaomi कंपनी अगले साल अंडर डिस्पले कैमरा फोन लॉन्च कर सकती है। यह Xiaomi का थर्ड जनरेशन फोन होगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 11:36 AM (IST)
स्मार्टफोन का नॉच और डॉट डिस्प्ले हुआ पुराना, Xiaomi ला रही यूनीक डिस्प्ले फोन
स्मार्टफोन का नॉच और डॉट डिस्प्ले हुआ पुराना, Xiaomi ला रही यूनीक डिस्प्ले फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन में रोजाना नई-नई टेक्नोलॉजी ऑफर की जा रही हैं। एक वक्त फोन में सेल्फी के लिए बड़ा फ्रंट कैमरा दिया जाता था, जो अब गुजरने जमाने की चीज हो गई है। इसके बाद मार्केट में डॉट, नॉच और पंच होल डिस्प्ले वाली टेक्नोलॉजी की एंट्री होती है। लेकिन जल्द ही डॉट और नॉच डिस्प्ले भी गुजरे जमाने की चीजें हो सकती है। जी हां, दरअसल चीनी Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी अंडर डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन लेकर आ रही है, जिसमें स्क्रीन के नीचे कैमरा दिया जाएगा। ऐसे में फ्रंट कैमरा नजर नही आएगा। इस स्मार्टफोन को Xiaomi कंपनी साल 2021 तक यानी अगले साल तक लॉन्च कर सकती है। यह Xiaomi का थर्ड जनरेशन फोन होगा। 

दुनिया का पहले अंडर डिस्प्ले फोन एक सितंबर को होगा लॉन्च 

Xiaomi से पहले चीन की ही एक अन्य टेक कंपनी ZTE ने अंडर डिस्पले कैमरा फोन  ZTE Axon 20 का ऐलान किया था। इस स्मार्टफोन की एक सितंबर को चीन में लॉन्चिंग होगा। यह कंपनी का नया 5G स्मार्टफोन था। कंपनी के दावे के मुताबिक यह पहला मौका होगा, जब दुनिया में पहली बार किसी 5G स्मार्टफोन में अंडर डिस्पले कैमरा मिलेगा। साथ ही यह फुल डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। ZTE Axone 20 स्मार्टफोन में डिस्प्ले के मामले में कई कमाल के टेक्नोलॉजी मिलेगी।ZTE Axone 20 में प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले मिलेगी। इसकी मदद से प्रेशर पड़ने पर स्मार्टफोन आसानी ने नही टूटेगा और न ही खराब होगा। वही कंपनी खास 3D डिस्पले ऑफर कर रही है, जिसमें 3D वीडियो देखने के लिए किसी चश्मे की जरूरत नही पड़ेगी। साथ ही यह पहला फोल्डेबल ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन होगा। बता दें कि ZTE ने साल 2019 में अपना कमर्शियल 5G स्मार्टफोन ZTE Axon 10 Pro 5G चीन में पेश किया था, उस वक्त भी इस डिवाइस में यूनिक कर्व्ड डिस्प्ले दी गई थी। फ्रंट कैमरे के तौर पर पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें नॉच डिस्प्ले, वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, पॉप सेल्फी कैमरा और पंच होल डिस्प्ले शामिल हैं। हालांकि ZTE ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए अब स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्पले के साथ अंडर डिस्प्ले कैमरा, फुल डिस्प्ले,  प्रेशर सेंसेटिव डिस्पले और ड्यूल डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 

chat bot
आपका साथी