Xiaomi रेडमी 3S बना भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन, 4 मिलियन सेल के साथ बनाया रिकॉर्ड

कंपनी ने यह दवा किया है की फोन के 9 महीनों के अंदर यह भारत में ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन चुका है

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Mon, 15 May 2017 01:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 May 2017 06:00 PM (IST)
Xiaomi रेडमी 3S बना भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन, 4 मिलियन सेल के साथ बनाया रिकॉर्ड
Xiaomi रेडमी 3S बना भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन, 4 मिलियन सेल के साथ बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली (जेएनएन)। शाओमी अपने इवेंट में 16 मई यानि कल नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है की कंपनी कौन-सा फोन कल लॉन्च करने वाली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन शाओमी रेडमी 4 हो सकता है। यूजर्स द्वारा शाओमी के हैंडसेट्स को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है। इसी बीच कंपनी ने जानकारी दी है की भारत में शाओमी ने 40 लाख से ज्यादा रेडमी 3S और रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन बेचे हैं। कंपनी ने यह दवा किया है की फोन के 9 महीनों के अंदर यह भारत में ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन चुका है।

शाओमी के हैंडसेट्स की लोगों के बीच लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इसकी ऑनलाइन सेल शुरू होने के मात्र 2-3 मिनट में सेट आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। इससे पहले नवम्बर में कंपनी ने यह दावा किया था की तीन महीने में तकरीबन 10 लाख यूनिट हैंडसेट बेचे गए थे। रेडमी 3S को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन का आगमन अगस्त में 6,999 रूपये की कीमत में हुआ था। इसे दो वर्जन में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे शाओमी रेडमी 3एस प्राइम कहा जाता है। इस वर्जन की कीमत 8,999 रुपये है।

रेडमी 3एस के फीचर्स:

5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले के साथ ये फोन एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस फोन की मेमोरी 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। इस फोन का 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोक्स, एफ/2.0 अपर्चर, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ, जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन 139.3x69.6x8.5 मिलीमीटर और 144 ग्राम वजन का है। आपको बता दें कि इससे पहले रेडमी 3एस सिर्फ घरेलू बाजार में ही उपलब्ध था लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग के साथ ही भारत इस फोन का पहला विदेशी बाजार बन गया है।

रेडमी 3एस प्राइम के फीचर्स:

रेडमी 3एस प्राइम में 1.1गीगाहर्ट्ज और 4 कोर्स 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 (MMB29) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। ये फोन 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। इस फोन का ब्राइटनेस लेवल काफी अच्छा है और कलर्स काफी शार्प है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें VoLTE के साथ 4जी सपोर्ट, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की प्राइमरी सिम 4जी सपोर्ट करती है और दूसरी सिम 3जी सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें 4100 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन से काफी शार्प फोटोज ली जा सकती है। इंडोर फोटोग्राफी के दौरान भी काफी अच्छी फोटोज आती हैं। हां, कम रोशनी में फोटो ज्यादा अच्छी नहीं आती। इसका फ्रंट कैमरा काफी अच्छी सेल्फी ले लेता है।

बैटरी:

4100 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन वीडियो लूप में 14 घंटे 50 मिनट चल सकता है। जो कि काफी बेहतर है। अगर आप फोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो इस फोन की बैटरी पूरे दिन चल सकती है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन 28300 रूपये में हो सकता है उपलब्ध

मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल में हुई बढ़ोतरी, आरबीआई ने जारी किए आंकड़ें

फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 22000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट

chat bot
आपका साथी