Redmi Note 10S के नए कलर वेरिएंट से उठा पर्दा, 5000mAh की बैटरी के साथ जल्द देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक

Redmi Note 10S स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट का ऐलान कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए Starlight Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फीचर की बात करें तो Redmi Note 10S में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 11:11 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 11:11 AM (IST)
Redmi Note 10S के नए कलर वेरिएंट से उठा पर्दा, 5000mAh की बैटरी के साथ जल्द देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक
Redmi Note 10S स्मार्टफोन की फोटो कंपनी के ट्विटर अकाउंट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी (Xiaomi) ने कुछ समय पहले रेडमी नोट 10 एस (Redmi Note 10S) को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट स्टारलाइट पर्पल (Starlight Purple) पेश कर दिया है। इससे पहले स्मार्टफोन को Onyx ग्रे, Pebble व्हाइट और Ocean ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा था।

Unwilling to be just ordinary? Now offering you something special!

The #64MPAdventurer is coming in a brand new color of Starlight Purple. #RedmiNote10S pic.twitter.com/LKtjyjCBVX

— Xiaomi (@Xiaomi) July 18, 2021

शाओमी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि Redmi Note 10S स्मार्टफोन Starlight Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, कंपनी की ओर से इस कलर वेरिएंट की बिक्री को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि नए कलर वेरिएंट को जल्द ही ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा।

Redmi Note 10S के फीचर्स

रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन 6.43 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस डिवाइस में फिंगरफ्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में Helio G95 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi Note 10S का कैमरा

Redmi Note 10S स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इस फोन का कैमरा रात में क्लियर फोटो क्लिक करने में सक्षम है।

Redmi Note 10S की बैटरी और कनेक्टिविटी

रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Redmi Note 10S की कीमत

Redmi Note 10S स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इस डिवाइस की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी