लॉन्च से पहले Redmi K30 की कीमत का हुआ खुलासा, 10 दिसंबर को देगा दस्तक

Redmi K30 स्मार्टफोन 4G और 5G दो वेरिएंट में 10 दिसंबर को चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जा सकता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 11:03 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 11:04 AM (IST)
लॉन्च से पहले Redmi K30 की कीमत का हुआ खुलासा, 10 दिसंबर को देगा दस्तक
लॉन्च से पहले Redmi K30 की कीमत का हुआ खुलासा, 10 दिसंबर को देगा दस्तक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K30 को लेकिन पिछले काफी समय लीक्स सामने आ रहे हैं और यूजर्स को बेसब्री से इसके लॉन्च का इंतजार है। वहीं हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन चीनी मार्केट में 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन 4G और 5G दो वेरिएंट में दस्तक देने वाला है। लेकिन लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया गया है। साथ ही इसके कई खास फीचर्स भी अभी तक सामने आ चुके हैं। 

टिप्स्टर Xiaomishka ने ​ट्वीटर पर अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K30 के स्पेक्स की जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि इसमें पंच-होल डिस्प्ले डिस्प्ले दिया जाएगा। जो कि अभी तक सामने आई सभी लीक्स में देखा गया। वहीं Weibo ने पिछले दिनों इस स्मार्टफोन के फीचर्स का खुलासा किया था। जिसके अनुसार इसमें 6.6. इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन को Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। 

#Xiaomi

Ok, guys #RedmiK30 vs #HonorV30

The frame is basically the same, that is, the hole positions are on the upper right and the upper left, which is almost a mirror image. Which one do you think looks better? pic.twitter.com/rxtu7VH6Js— Xiaomishka (@xiaomishka) November 26, 2019

फोन में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। वहीं अभी तक सामने आई सभी लीक्स में जानकारी दी गई है कि Redmi K30 दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। एक वेरिएंट 4G सपोर्ट के साथ आएगा, जबकि दूसरे वेरिएंट में ड्यूल मोड 5G सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगा। सामने आई लीक्स के अनुसार 4G वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1999 yuan यानि लगभग Rs 20,319 हो सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन की कीमत व स्पेक्स से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो Redmi K30 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। Android 10 ओएस पर आधारित इस फोन में 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी