Xiaomi के ये दो बजट स्मार्टफोन हुए महंगे, यहां जानिए नई कीमत से लेकर फीचर तक

बजट सेगमेंट के दमदार स्मार्टफोन Redmi 9 Power और Redmi 9A भारतीय बाजार में महंगे हो गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में 5000 से 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और मिड रेंज प्रोसेसर मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 08:19 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 08:19 AM (IST)
Xiaomi के ये दो बजट स्मार्टफोन हुए महंगे, यहां जानिए नई कीमत से लेकर फीचर तक
Redmi 9 Power स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने रेडमी 9 सीरीज के तहत Redmi 9 Power और Redmi 9A को बजट सेगमेंट में पेश किया था। अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में वृद्धि कर दी है। फीचर की बात करें तो Redmi 9 Power में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ Redmi 9A स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं दोनों डिवाइस की नई कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से...

Redmi 9 Power और Redmi 9A की नई कीमत

कंपनी ने रेडमी 9 पावर और रेडमी 9ए की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब Redmi 9 Power का 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये की बजाय 13,499 रुपये की कीमत पर मिलेगा। दूसरी ओर Redmi 9A का 3GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये की बजाय 7,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, दोनों स्मार्टफोन नए प्राइस टैग के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।

Redmi 9 Power की स्पेसिफिकेशन

Redmi 9 Power स्मार्टफोन 6.5 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिवाइस में साइड-माउटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि इसमें 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी कनेक्टिविटी

कंपनी ने रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी है। इसकी बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi 9A के फीचर्स

कंपनी ने Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इसमें MediaTek Helio G25 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को फोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ सिंगल 13MP का AI रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग-सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं, इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी