शाओमी रेडमी 4ए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध

कंपनी ने कहा है कि प्री-ऑर्डर करने के 5 दिनों में फोन को शिप कर दिया जाएगा। वहीं, यह भी बताया कि फोन के लिए यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 01:29 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 05:23 PM (IST)
शाओमी रेडमी 4ए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध
शाओमी रेडमी 4ए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ ही समय पहले अपना सस्ता हैंडसेट Redmi 4A लॉन्च किया था। इस फोन को आम आदमी के लिए पेश किया गया है। कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। कंपनी ने कहा है कि प्री-ऑर्डर करने के 5 दिनों में फोन को शिप कर दिया जाएगा। वहीं, यह भी बताया कि फोन के लिए यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके लिए कैश ऑन डिलीवरी विकल्प उपलब्ध नहीं कराया गया है।

शाओमी रेडमी 4ए में क्या है खास?

शाओमी रेडमी 4A की कीमत 5,999 रुपये है और भारत में यह ग्रे, गोल्ड व रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। रेडमी 4A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें 1.4ghz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 GPU दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 GB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

कैमरा:

फोन के कैमरे की बात करें तो रेडमी 4A में PDAF, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.2 के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी LTE के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर हैं। रेडमी 4A में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 3120mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग जेड4 स्मार्टफोन आज भारत में ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

4जी फीचर फोन से लेकर स्मार्ट कार तक जियो इन 5 प्रोडक्ट्स को इस साल कर सकती है लॉन्च

वोडाफोन लाया छप्परफाड़ ऑफर, प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा 45 जीबी 4जी डाटा

chat bot
आपका साथी