जियाओमी को वर्ष 2013 में 56 मिलियन डॉलर का मुनाफा

चीन की कंपनी जियाओमी टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2013 में 347.48 मिलियन युआन यानि 56.15 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया है। चीनी सिक्‍योरिटी द्वारा जारी दस्‍तावेज में इस बात का खुलासा हुआ है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 15 Dec 2014 11:50 AM (IST) Updated:Mon, 15 Dec 2014 11:56 AM (IST)
जियाओमी को वर्ष 2013 में 56 मिलियन डॉलर का मुनाफा

बीजिंग। चीन की कंपनी जियाओमी टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2013 में 347.48 मिलियन युआन यानि 56.15 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया है। चीनी सिक्योरिटी द्वारा जारी दस्तावेज में इस बात का खुलासा हुआ है।

इस फाइलिंग से यह भी सामने आया है कि चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव ली जुन का कंपनी पर 77.8 प्रतिशत ऑनरशिप का दावा है व बाकि बचे शेयर्स पर अन्य शेयरधारकों का अधिकार है। ये नये आंकड़े चार वर्ष पुरानी कंपनी का स्नैपशॉट उपलब्ध करा रहे हैं जो अब चीन का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी व दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वेंडर बन गया है। कम कीमत पर बेहतर क्वालिटी वाले जियाओमी के हैंडसेट्स की वजह से इसमें काफी मदद मिली है।

यह परिणाम तकनीक के जगत में लंबे समय से चल रहे अनुमानों पर भी रोशनी डालने में मदद करती है।
इलेक्ट्रिक अप्लायंस की मिडिया ग्रुप कंपनी लिमिटेड में 1.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी को जियाओमी ने 1.27 बिलियन युआन में खरीदा जिसे शेंजेन स्टॉक एक्सचेंज के खुलासे के बाद वित्तीय परिणाम में भी शामिल किया गया।

हालांकि जियाओमी के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी वक्तव्य नहीं दिया है।

पढ़ें: अब विंडोज फोन पर कैंडी क्रश सागा

chat bot
आपका साथी