Xiaomi India ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में शिप किए 10 करोड़ स्मार्टफोन्स

Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपने एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म वाले Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और कंपनी जल्द ही Redmi Note 8 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है..

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 01:36 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:02 PM (IST)
Xiaomi India ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में शिप किए 10 करोड़ स्मार्टफोन्स
Xiaomi India ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में शिप किए 10 करोड़ स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में 2014 की तीसरी तिमाही से लेकर अब तक 100 मिलियन यानी की 10 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन्स शिप किए हैं। कंपनी ने महज 5 साल के अंदर इतने स्मार्टफोन्स शिप करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। IDC 2019 की हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई 2019 में समाप्त हुई तिमाही में 100 मिलियन का जादुई आंकड़ा छुआ है। आपको बता दें कि Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपने एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म वाले Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और कंपनी जल्द ही अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले Redmi Note 8 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है।

Mi fans, with immense pride we announce that we've has officially shipped 100 Mn smartphones. 💯

We reached this mark in just 5 years. The fastest brand to do so. ️#NoMiWithoutYou

RT with #XiaomiIndia, #100MillionXiaomi, & tag @manukumarjain to win 100 #Xiaomi products pic.twitter.com/nVtaO0cfMA — Mi India for #MiFans (@XiaomiIndia) September 6, 2019

Xiaomi ने 5 साल पहले Redmi A और Redmi Note सीरीज के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। महज 5 साल के अंदर ही कंपनी ने भारत में 100 मिलियन स्मार्टफोन्स शिप करके भारतीय बाजार में सबसे तेज 100 मिलियन शिप करने वाली कंपनी बन गई है। कंपनी के Redmi A और Redmi Note सीरीज को भारतीय यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इस साल कंपनी ने नए K सीरीज को इंट्रोड्यूस किया है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को फ्लैगशिप किलर के नाम से कंपनी ने प्रमोट किया है। इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi इस समय भारत की लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड है। कंपनी की भारत में 28.31 फीसद का मार्केट शेयर है। 2019 की दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के Redmi 6A और Redmi Note 7 Pro सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी