WhatsApp अपडेट लाया उर्दू व बंगाली भाषाओं का सपोर्ट

पॉपुलर इंस्‍टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में नया अपडेट आया है। इस एप के नये वर्जन 2.12.367 में अब उर्दू बंगाली भाषाओं का सपोर्ट है यानि अब इन दोनों भाषाओं में भी चैट किया जाएगा। दो भाषाओं के जोड़ने के अलावा यह अपडेट और भी अन्‍य बदलाव लेकर आया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:19 PM (IST)
WhatsApp अपडेट लाया उर्दू व बंगाली भाषाओं का सपोर्ट

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में नया अपडेट आया है। इस एप के नये वर्जन 2.12.367 में अब उर्दू बंगाली भाषाओं का सपोर्ट है यानि अब इन दोनों भाषाओं में भी चैट किया जाएगा। दो भाषाओं के जोड़ने के अलावा यह अपडेट और भी अन्य बदलाव लेकर आया है।

WhatsApp के इस नये अपडेट से यूजर्स चैट को अनरीड या रीड मार्क कर सकते हैं व इसमें बेहतर प्रीव्यू फीचर भी हैं। यह फीचर URL का प्रीव्यू जेनरेट करता है। यूजर्स प्रीव्यू को शेयर नहीं करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

कुछ अन्य बदलावों में इमोजी के रंगों को मात्र एक प्रेस से बदलना और चैट नोटिफिकेशंस को कस्टम करना शामिल है। दूसरी अच्छी चीज है व्हाट्सएप कॉल्स के लिए कम डाटा का उपयोग करने का ऑप्शन।

पिछले माह, कंपनी ने कंवर्सेशन, फोटोज और वीडियोज को गूगल ड्राइव में बैकअप का ऑप्शन दिया था।

‘Happy To Bleed’ पेज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

chat bot
आपका साथी