WhatsApp यूजर्स को 90 दिनों की राहत! फिर गायब होगा आपका मैसेज, जानिए कैसे नया फीचर करेगा काम

WhatsApp New Feature Update लेटेस्ट WhatsApp अपडेट में केवल 7 दिनों का ऑप्शन दिख रहा है। एक बार जब WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट को रोलआउट कर दिया जाएगा तो यूजर्स को चारों ऑप्शन मिलेंगे जिसे यूजर्स अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 03:49 PM (IST)
WhatsApp यूजर्स को 90 दिनों की राहत! फिर गायब होगा आपका मैसेज, जानिए कैसे नया फीचर करेगा काम
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp की तरफ से डिसअपियरिंग मैसेज फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर से यूजर्स को काफी सुविधा होती है। मतलब मैसेज रीड होने के बाद WhatsApp मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता था। इसके लिए 7 दिनों की टाइम लिमिट दी गई है। लेकिन अब WhatsApp इसमें बदलाव करके जा रहा है। मतलब अब 7 दिनों के साथ ही 24 घंटों और 90 दिनों का भी ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही इस फीचर को टर्न ऑफ करने का भी ऑप्शन मिलेगा। जिसके यूजर्स को डिस्अपियरिंग मैसेज टाइम लिमिट सेट करने में सुविधा हो जाएगी। इस तरह यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिनों के साथ टर्न ऑफ ऑप्शन दिये जाएंगे, जिससे यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से डिस्अपियरिंग मैसेज लिमिटे को सेट कर पाएंगे।

मिलेंगे 4 ऑप्शन 

WhatsApp ट्रैकिंग ऐप वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट से WhatsApp के अपकमिंग फीचर का खुलासा हुआ है। नये अपडेट को WhatsApp 2.21.17.16 बीटा अपडेट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि यह फीचर अभी लाइव नहीं हुआ है। साथ ही 24 घंटे में मैसेज डिसअपियरिंग होने वाला भी लाइव नहीं हुआ है। लेटेस्ट WhatsApp अपडेट में केवल 7 दिनों का ऑप्शन दिख रहा है। एक बार जब WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट को रोलआउट कर दिया जाएगा, तो यूजर्स को चारों ऑप्शन मिलेंगे।

कैसे करेगा काम सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा। फिर जिस पर्सनल और ग्रुप मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं, उस चैट को ओपन करना होगा। इसके बाद चैट के टॉप में दिखने वाल तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। फिर डिसअपियरिंग मैसेज ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपडेट रोलआउट होने के बाद चार ऑप्शन 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन और टर्न ऑफ फीचर दिखेगा। जिसे यूजर अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे।

नोट- मौजूद वक्त में 7 दिनों का डिसअपियरिंग फीचर दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी