Vivo लेकर आया दुनिया का पहला 6GB रैम वाला स्‍मार्टफोन

Vivo ने Xplay 5 Elite को उतारा है। यह हैंडसेट एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है और इसमें विवो का कस्‍टम फनटच लांचर लगा है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 02 Mar 2016 03:37 PM (IST) Updated:Wed, 02 Mar 2016 03:44 PM (IST)
Vivo लेकर आया दुनिया का पहला 6GB रैम वाला स्‍मार्टफोन

Vivo ने Xplay 5 Elite को उतारा है। यह हैंडसेट एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है और इसमें विवो का कस्टम फनटच लांचर लगा है। Vivo Xplay 5 Elite की कीमत CNY 4,288 यानि 44,308 रुपये है। चीन में यह हैंडसेट 8 मार्च से बिक्री के लिए उतारा जाएगा।

पहले लीक हुई खबरों के अनुसार, Vivo Xplay 5 Elite में 6GB रैम डाला गया है। कुल मिलाकर यह Samsung Galaxy S7 edge व Mi 5 की तरह दिखता है।

रिलायंस Jio के तीन नए स्मार्टफोन लांच, सस्ता हुआ LYF स्मार्टफोन

Vivo Xplay 5 में 5.4 इंच का सुपर एमोल्ड क्वाड HD डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रगन 820, 6GB का रैम और नया एड्रीनो 530 GPU लगा है।

Vivo ने पीछे की ओर इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज व फिंगरप्रिंट रीडर लगाया है। PDAF व डुअल टोन LED फ्लैश के साथ 16MP Sony IMX298 रियर कैमरा व 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ इस डिवाइस में कनेक्टीविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, LTE रेडियो व 3600mAh की बैटरी है।

हुर्रे! अब 1 रुपये में पाएं 1जीबी 3G इंटरनेट डाटा रीचार्ज

अब तक इस डिवाइस के अन्य बाजारों में उपलब्धता को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी