चार रियर कैमरे वाला Vivo X50 Pro भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X50 Pro को Snapdragon 765G चिपसेट पर पेश किया गया है और यह स्मार्टफोन 48MP के क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में दस्तक देगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 11:03 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 11:03 AM (IST)
चार रियर कैमरे वाला Vivo X50 Pro भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
चार रियर कैमरे वाला Vivo X50 Pro भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने पिछले दिनों चीनी मार्केट में अपने X50 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X50, X50 Pro और X50 Pro+ 5G को लॉन्च किया था। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन Vivo X50 Pro जल्द ही भारत में भी दस्तक देने वाला है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा। 

91mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo X50 Pro स्मार्टफोन मिड जुलाई तक भारत में लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। लॉन्च डेट कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करती है। इसके अलावा इस सीरीज के दो अन्य स्मार्टफोन Vivo X50 और X50 Pro+ 5G के भारत में लॉन्च होने को लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है। 

Vivo X50 Pro की कीमत 

Vivo X50 Pro को चीन में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत RMB 4,298 यानि करीब 45,500 रुपए है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 4,698 यानि लगभग 49,700 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Vivo X50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X50 Pro में 6.56 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड कर्व्ड ऐज डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2376 पिक्सल का है। यह फोन Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। वहीं फोन में 4,315mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Vivo X50 Pro का कैमरा

Vivo X50 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। जबकि 13MP का पोट्रेट सेंसर, 8MP का टेलिफोटो लेंस और 8MP का मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। खास बात है कि फोन के कैमरे में गिंबल सिस्टम दिया गया है जो कि वीडियो स्टेब्लाइजेशन के लिए काम करता है। वहीं कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें नाइट व्यू, प्रोफेशनल मोड, पेनोरामा, डायनेमिक फोटो, स्लो मोशन, शॉर्ट वीडियो, टाइम लेप्स फोटोग्राफी, सुपर मून और OIS एंटी शेक आदि शामिल हैं। फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है। 

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी