Vivo X30 5G, X30 Pro की लॉन्च से कुछ घंटे पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Vivo X30 5G X30 Pro स्मार्टफोन सीरीज को पंच-होल डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 05:44 PM (IST)
Vivo X30 5G, X30 Pro की लॉन्च से कुछ घंटे पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
Vivo X30 5G, X30 Pro की लॉन्च से कुछ घंटे पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo आज चीन में अपने अगले स्मार्टफोन सीरीज Vivo X30 5G और X30 Pro को लॉन्च करने वाला है। इन दोनों स्मार्टफोन को आज देर रात लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज को पंच-होल डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को हाल ही में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर स्पॉट किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स पहले भी लीक हो चुके हैं। Vivo X30 5G कंपनी के iQoo सीरीज के बाद लॉन्च होने वाला अगला 5G स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को फिलहाल केवल चीन में ही लॉन्च किया जा रहा है।

इन दोनों स्मार्टफोन्स के अब तक जो फीचर्स सामने आए हैं उसके मुताबिक, इसे सुपर जूम और पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X30 5G के फीचर्स की बात करें तो ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे 64 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। अभी तक इस स्मार्टफोन के पेरिस्कोप लेंस और 60x डिजिटल जूम वाले सूपर जूम फीचर के बारे में ही पता चला है। साथ ही साथ इसमें हाइब्रिड टेलिफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।

X30 Pro के सामने आए फीचर्स की बात करें तो इसमें भी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है। फोन के अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के दिए जा सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V17 की तरह ही है।

Vivo V30 Pro के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं, फोन में Samsung Exynos 980 5G चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है। वहीं, फोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 8GB रैम ऑप्शन और 30W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी