45 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ और टॉप साउंट क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया ईयरबड, यहां जानें खूबियां

Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए Vivo TWS 4 और TWS 4 HiFi इयरबड्स को लॉन्च किया है। इस डिवाइस को हाल ही में चीन में पेश किया गया है। आपको बता दें कि ये सीरीज Vivo TWS 3 सीरीज का सक्सेसर है जिसे 2022 में लॉन्च किया गया है। इसमे 45 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Publish:Wed, 27 Mar 2024 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 12:36 PM (IST)
45 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ और टॉप साउंट क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया ईयरबड, यहां जानें खूबियां
45 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ और टॉप साउंट क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया ईयरबड

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास डिवाइस लाता है, जिसने हाल ही में Vivo X Fold 3 को लॉन्च किया गया। इसी के साथ कंपनी ने दो इयरबड्स को भी पेश किया है। इन खास टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में TWS 4 और TWS 4 HiFi को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि ये नई इयरबड सीरीज Vivo TWS 3 सीरीज ईयरबड्स के के सक्सेसर हैं, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।आइये इनके बारे में जानते हैं।

Vivo TWS 4 सीरीज की कीमत

TWS 4 की बात करें तो इसे 399 युआन यानी लगभग4,599.67 रुपये की कीमत पर रेश किया गया है। वहीं अगर TWS 4 हाई-फाई की बात करें तो इस फोन को 499 युआन यानी लगभग 5,752.51 रुपये में मिलती है। आपको बता दें कि TWS 4 को डार्क ब्लू और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं TWS 4 हाई-फाई को अल्टीमेट ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इन डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 3 अप्रैल से ये डिवाइश चीन में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- Apple WWDC 2024: सामने आई एपल के सबसे बड़े इवेंट की तारीख, AI से लेकर iOS 18 तक, होंगे कई बड़े एलान

TWS 4 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज को पहले इयरबड यानी TWS 4 में क्वालकॉम का S3 Gen 2 साउंड प्लेटफॉर्म है। वहीं TWS 4 Hi-Fi में आपको S3 Gen 3 साउंड प्लेटफॉर्म मिलता है, जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है। ये दोनों मॉडल इन-ईयर फिट के लिए डिजाइन किए गए हैं और इसमें 55dB नॉइस कैंसिलेशन और 45 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ मिलती हैं। ये डिवाइस वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.4 और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए सिरेमिक टंगस्टन स्पेशियल डायाफ्राम का उपयोग करते हैं। इन ईयरबड्स एआई-एन्हांस्ड कॉल नॉइस में कमी और 44 ms की लो लेटेंसी देते हैं। TWS 4 हाई-फाई 1.2mbps रेट और APTx एडेप्टिव पर हाई क्वालिटी वाले APTx लॉसलेस ऑडियो एन्कोडिंग का सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें-WhatsApp पर अपने खास कॉन्टैक्ट्स को कॉल करना होगा और भी आसान, जल्द मिलने जा रहा ये नया फीचर

chat bot
आपका साथी