Vivo लेकर आ रहा है NEX 3S 5G स्मार्टफोन, 10 मार्च को होगा लॉन्च

Vivo NEX 3S 5G स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है और कंपनी इसे 10 मार्च को चीनी मार्केट में लॉन्च करने वाली है (फोटो साभार Weibo)

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 12:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 12:49 PM (IST)
Vivo लेकर आ रहा है NEX 3S 5G स्मार्टफोन, 10 मार्च को होगा लॉन्च
Vivo लेकर आ रहा है NEX 3S 5G स्मार्टफोन, 10 मार्च को होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस साल नया स्मार्टफोन Vivo Nex 3S 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अभी तक इसके बारे में कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि ये स्मार्टफोन चीन में 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। Vivo Nex 3S 5G को Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और इस स्मार्टफोन में वॉटरफॉल स्क्रीन और 64MP कैमरे जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

चीनी वेबसाइट Weibo पर Vivo Nex 3S 5G के लॉन्च को लेकर एक पोस्टर शेयर किया गया है। जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि ये स्मार्टफोन 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में फोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि Vivo Nex 3S 5G में नॉच लैस डिस्प्ले होगा और इसमें वॉटरफॉल डिस्प्ले दिया गया है। 

पिछले दिनों Vivo Nex 3S 5G मॉडल नंबर V1950A के साथ TENAA पर स्पॉट किया गया था। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.89 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2256 x 1080 पिक्सल है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। एक वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा।

Vivo Nex 3S 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का सेकेंडरी सेंसर और 13MP का तीसरा ​सेंसर उपलब्ध होगा। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,250mAh की बैटरी दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी