खरीदना चाहते हैं दमदार बैटरी और अच्छे कैमरे वाला मोबाइल तो ये हो सकते हैं आपकी पसंद

हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो फीचर्स के मामले में दमदार है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 01:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 12:32 PM (IST)
खरीदना चाहते हैं दमदार बैटरी और अच्छे कैमरे वाला मोबाइल तो ये हो सकते हैं आपकी पसंद
खरीदना चाहते हैं दमदार बैटरी और अच्छे कैमरे वाला मोबाइल तो ये हो सकते हैं आपकी पसंद

नई दिल्ली (जेएनएन)। हाल ही में स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। शाओमी, मोटो और सैसमंग के अलावा नोकिया ने भारतीय मार्किट में नोकिया 3,5 और 6 के साथ वापसी की है। ऐसे में यूजर्स के पास स्मार्टफोन्स खरीदने के कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के लिस्ट लाएं हैं जो आपके लिए best buy साबित हो सकते हैं। इनमें से कई स्मार्टफोन्स हाल ही में लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 9,999 रुपये से शुरु होकर 20,000 रुपये तक है।

Nokia 6:
कीमत- 14,999 रुपये

नोकिया 6 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर 2.5D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy J7 Pro:
कीमत- 20,900 रुपये

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी f/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मोगापिक्सल से लैस है।

Xiaomi Redmi note 4:
कीमत- 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज: 9,999 रुपये
दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज: 10,999 रुपये
तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज: 12,999 रुपये

इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Nokia 5:
कीमत- 
12,899 रुपये

इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 5 में 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Nokia 3:
कीमत- 
9,499 रुपये 

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

शाओमी के इस फोन में हुई बड़ी कटौती, जल्द लॉन्च हो सकता है मी नोट 3

मात्र 300 रुपये में ले जाएं दुनिया का सबसे छोटा AC, कूलिंग के मामले में नंबर वन

गूगल की इन एप्स के जरिए मिलेगा 1000 रुपये तक का रिवॉर्ड, इस तरह कमाएं पैसे

chat bot
आपका साथी