20,000 रुपये से कम में पाएं बड़े स्क्रीन वाले ये स्मार्टफोन

फैबलेट शब्द उन स्मार्टफोन के लिए उपयोग किया जाता था जिनमें 5 इंच की स्क्रीन होती थी पर बदलते वक्त के साथ 5 इंच के डिस्प्ले वाले फोन को बड़ा स्मार्टफोन नहीं माना जाता है क्योंकि अब 6 इंच टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन भी आ गए हैं। चलिए बताते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत के पांच स्मार्टफोन-

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 04:16 PM (IST)
20,000 रुपये से कम में पाएं बड़े स्क्रीन वाले ये स्मार्टफोन

फैबलेट शब्द उन स्मार्टफोन के लिए उपयोग किया जाता था जिनमें 5 इंच की स्क्रीन होती थी पर बदलते वक्त के साथ 5 इंच के डिस्प्ले वाले फोन को बड़ा स्मार्टफोन नहीं माना जाता है क्योंकि अब 6 इंच टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन भी आ गए हैं।

बड़े स्क्रीन वाले फोन सभी कीमतों की श्रेणी में लांच हो रहे हैं। चलिए बताते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत के पांच स्मार्टफोन-

आसुस जेनफोन 6- 16जीबी

जेनफोन 6 में 6 इंच का डिस्प्ले, जेनफोन 5 वाला ही प्रोसेसर व रैम, 13 मेगापिक्सल रियर व 2 मेगापिक्सल फ्रंट फ्रंट कैमरा, 3230 एमएएच बैट्री व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह डिवाइस काफी आकर्षक रंगों के साथ आए हैं जो मार्केट में उपलब्ध डिवाइस से कुछ हटकर हैं।

इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है।

नोकिया लूमिया 1320

अगर आपको विंडोज हैंडसेट चाहिए तो नोकिया लूमिया 1320 अच्छा डिवाइस है। जेनफोन 6 की तरह लूमिया भी एचडी रेज्योलूशन के साथ 6 इंच केआइपीएस डिस्प्ले से लैस है। लूमिया 1320 में 1 जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी [जो 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है] रखी गयी है। साथ ही इसमें जीबी स्काईड्राइव क्लाउड स्टोरेज भी है। इसमें 1.7 जीएचजेड डुअल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3400 एमएएच बैटरी भी है।

इसकी कीमत 17,540 रुपये है।

इंटेक्स एक्वा ऑक्टा

इंटेक्स एक्वा ऑक्टा एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जिसका डिस्प्ले 6 इंच का है। एक्वा ऑक्टा का डिस्प्ले हाई डेफिनेशन रेज्योलूशन का है। 2 जीबी रैम, 1.7 मीडियाटेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस इस एंड्रायड जेलीबीन स्मार्टफोन में 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है व साथ में 32 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इसकी कीमत 15,000 रुपये रखी गयी है।

जोलो क्यू 3000

फुल एचडी रेज्योलूशन के साथ 5.7 इंच के आइपीएस टचस्क्रीन वाले इस हैंडसेट में 2 जीबी का रैम 1.5 जीएचजेड मीडियाटेक टर्बो क्वाडकोर प्रोसेसर, पावर वीआर एसजीएक्स544 जीपीयू और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड जेली बीन पर आधारित है।

इसकी कीमत 15,800 रुपये है।

एचपी स्लेट 6

स्लेट 6 टैबलेट में 6 इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम, 1 जीबी रैम, 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, 5 एमपी का रियर कैमरा, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा, ड्युअल-सिम सपोर्ट, 3जी कनेक्टिविटी, 300 एमएएच बैटरी जैसी विशेषताएं हैं।

इसकी कीमत 12,799 रुपये है।

पढ़ें: जोलो ने लांच किया पावरफुल गेम्स से लैस स्मार्टफोन

पढ़ें: 3 सितंबर को सोनी लाएगा तीन स्मार्टफोन व अन्य गैजेट

chat bot
आपका साथी