लैपटॉप खरीदना का है प्लान तो ये विकल्प बन सकते हैं Best Choice, कीमत 25000 रु से कम

यहां हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें 25,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध लैपटॉप दिए गए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 10:06 AM (IST)
लैपटॉप खरीदना का है प्लान तो ये विकल्प बन सकते हैं Best Choice, कीमत 25000 रु से कम
लैपटॉप खरीदना का है प्लान तो ये विकल्प बन सकते हैं Best Choice, कीमत 25000 रु से कम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कई लोग सोचते हैं कि लैपटॉप खरीदना उनके बजट से बाहर हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। मार्केट में कई ऐसे लैपटॉप मौजूद हैं जो कम कीमत में भी खरीदे जा सकते हैं। कई टेक्नोलॉजी कंपनियों ने यह दावा किया है कि वो बजट कीमत में नोटबुक्स उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन इनमें से सभी यूजर्स की उम्मीदों पर खरे उतरे यह जरुरी नहीं। ऐसे में यहां हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें 25,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध लैपटॉप मौजूद हैं।

Acer Aspire 5 A515-51:

Acer की यह नोटबुक इंटेल के 7वें जनरेशन कोर आई3 प्रोसेसर पर काम करती है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्टज है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही यह विंडोज 10 पर काम करती है। इसमें 1 टीबी की हार्ड डिस्क मौजूद है जो आपके ज्यादा डाटा को सेव करके रखने में सक्षम है। इसमें ग्राफिक्स कार्ड नहीं दिया गया है। लेकिन इस कीमत में इसमें केवल इंटेल का इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स मौजूद है। इसकी कीमत करीब-करीब 25,000 रुपये है।

Lenovo Ideapad 330:

इसकी कीमत करीब 24,000 रुपये है। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही डॉल्बी-ऑडियो क्षमता भी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप बेहतर परफॉर्मेंस उपलब्ध कराता है। इसमें AMD का ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 1 टीबी की हार्ड डिस्क भी मौजूद है। इसके अलावा Radeon Vega 3 ग्राफिक्स भी मौजूद है।

Lenovo Ideapad 320E:

इसकी कीमत करीब 24,000 रुपये है। यह भी लेनोवो का एक बेहतरीन लैपटॉप है। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 1 टीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है।

HP 15Q-by002ax:

इसकी कीमत भी करीब 24,000 रुपये है। यह विंडोज पर काम करता है। साथ ही यह AMD के APU ड्यूल-कोर A9 प्रोसेसर से लैस है। यह चिप यूजर के रोजाना के काम को आसानी कर सकता है लेकिन यह i3 6th या 7th जनरेशन से थोड़ा कम एफिशियंट है। इसमें 2 जीबी का AMD ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।

ASUS X507MA:

इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये है। इसका लुक काफी मॉर्डन है। इसमें 15.6 इंच का एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन i3 6th जनरेशन पर काम करता है। इसमें क्वाड-कोर पेंटियम N5000 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें 1 टीबी एचडीडी दी गई है। साथ ही यह विंडोज 10 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

Airtel का नया प्लान लॉन्च, 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा डाटा और कॉलिंग

Airtel सस्ते 4G फीचर फोन लॉन्च करके Jio को देगा चुनौती

Moto G7 के फीचर्स हुए लीक, जानें Moto G6 से मुकाबले क्या होंगे बदलाव 

chat bot
आपका साथी