Best TWS Earbuds: ये हैं बेस्ट TWS इयरबड्स, Flipkart और Amazon से 3000 रुपये से कम में करें खरीददारी

अगर आप सस्ते में इयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल सेल में 3000 रुपये से कम कीमत में इयरबड्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 01:43 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 01:43 PM (IST)
Best TWS Earbuds: ये हैं बेस्ट TWS इयरबड्स, Flipkart और Amazon से 3000 रुपये से कम में करें खरीददारी
Photo Credit - Top 5 Earbuds File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) की स्वतंत्रता दिवस सेल जारी है। इस सेल में ट्रू वायरलेस इयरबड्स को भारी डिस्काउंट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहकों को 3000 रुपये से कम कीमत में इयरबड्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं पूरी डील..

Bluei Truepods 5 कीमत - 2,799 रुपये कलर - ब्लैक और व्हाइट

Bluei Truepods 5 इयरबड्स IWP टेक्नोलॉजी और तीन न्वाइज कैंसिलेशन मोड के साथ आता है। इसमें 300 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिससे 6 से 7 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। इन इयरबड्स में ब्लूटूथ v5.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही स्टीरियो कॉलिंग फीचर दिया गया है। इसमें बिल्ड-इन माइक्रोफोन और 10 mm ड्राइवर सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

ZOOOK Rocker Twins

कीमत - 1610 रुपये

इयरबड्स ब्लूटूथ 5.0 और बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी के साथ आते हैं। इसमें एक साथ दो गैजेट को कनेक्ट कर पाएंगे। यह काफी लाइटवेट डिजाइन में आते हैं। ZOOOK Rocker Twins में 10 मीटर की कनेक्टिविटी मिलती है। यह एंड्रॉइड के साथ iOS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें गूगल वॉइस असिस्टेंट राइट और लेफ्ट में Siri सपोर्ट मिलता है।

Pebble Buds Pro

कीमत - 2,144 रुपये

यह इयरबड्स एन्वायरमेंट न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ आते हैं। इस TWS इयरबड्स में क्वॉड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। इसमें अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड और स्मार्ट ऑटो पॉज सेंसर सपोर्ट दिया गया है। इसमें ड्यूल ऑडियो ड्राइवर सपोर्ट दिया गया है, जिससे क्रिस्टल क्लियर एचडी साउंड के साथ डीप बेस सपोर्ट मिलता है।

itel T1 ब्लूटूथ हेडसेट कीमत - 1,499 रुपये

इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। इस TWS इयरबड्स में 10.4mm बेस बूस्ट ड्राइवर सपोर्ट दिया गया है। इयरबड्स में 350mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है।

Mivi DuoPods F40 कीमत - 1,199 रुपये

इयरबड्स में क्रिस्टल क्लियर कॉल के लिए ड्यूल माइक सिस्टम सपोर्ट दिया गया है, जो 13mm पावरफुल बेस ड्राइवर के साथ आएगा। इसमें सिंगल चार्ज में 50 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलेगा।

chat bot
आपका साथी