इस डिवाइस से लॉक कंप्यूटर को भी कर सकते हैं हैक, कीमत मात्र 350 रुपये

कंप्यूटर को सुरक्षित बनाने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्टस कोई न कोई तरीका अपनाते ही रहते हैं। इस बीच हैकर सैमी कैमकर ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Nov 2016 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Nov 2016 05:00 PM (IST)
इस डिवाइस से लॉक कंप्यूटर को भी कर सकते हैं हैक, कीमत मात्र 350 रुपये

नई दिल्ली। कंप्यूटर को सुरक्षित बनाने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्टस कोई न कोई तरीका अपनाते ही रहते हैं। इस बीच हैकर सैमी कैमकर ने एक ऐसा डिवाइस बनाई है, जिससे किसी भी कंप्यूटर को महज 1 मिनट में हैक किया जा सकता है। इसकी कीमत मात्र 5 डॉलर यानि 340 रुपये है। इसका नाम पॉय्जनटैप दिया गया है। सैमी कैमकर ने दावा किया है कि यह डिवाइस किसी भी कंप्यूटर को हैक करने में सक्षम है, बस बैकग्राउंड में ब्राउजर चलते रहना चाहिए।

सैमी कैमकर ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस डिवाइस को 5 डॉलर वाले रास्पबैरी पाई जीरो के लिए बनाया गया है। आपको बता दें कि इसमें माइक्रो-यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड के अलावा कोई और कंपोनेंट नहीं है। कैमकर ने ये भी बताया कि जब इस डिवाइस को किसी पासवर्ड प्रोटेक्टेड कंप्यूटर के साथ प्लग-इन किया जाता है तो यह डिवाइस एक इथरनेट डिवाइस की तरह काम करने लगता है। जिसके बाद ये इंटरनेट ट्रैफिक पर कब्जा जमा लेता है। ट्रैफिक के बाद पॉय्जनटैप सभी HTTP कूकीज की पहचान कर स्टोर करने लगता है। ऐसा करने से इंटरनल रउटर पर अटैक करना आसान हो जाता है। इसके बाद पॉय्जनटैप एक बैकडोर को इंस्टॉल कर देता है। फिर हैकर अपने मुताबिक, HTTP रिक्वेस्ट भेजने का दबाव बनाकर रिप्लाई भी खुद ही कर सकता है।

कैमकर ने बताया कि यह डिवाइस पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। आपको सिर्फ इसे कंप्यूटर में प्लग-इन करके छोड़ देना है। यह डिवाइस अपने आप ही सारा काम कर देगी। आपको यह जानने की जरूरत भी नहीं है कि आपको करना क्या है।

chat bot
आपका साथी