Tata Sky से Airtel Digital TV तक 1,399 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं HD कनेक्शन

Tata Sky से Airtel Digital TV तक तेजी से सब्सक्राबर्स जोड़ने के लिए कंपनियों ने अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में बदलाव कर दिए हैं। फोटो साभार Flipkart

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 08:03 AM (IST)
Tata Sky से Airtel Digital TV तक 1,399 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं HD कनेक्शन
Tata Sky से Airtel Digital TV तक 1,399 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं HD कनेक्शन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। DTH इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय में काफी कुछ बदल चुका है। चैनल्स की कीमतों से लेकर सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों तक कई बदलाव कंपनियों द्वारा किए गए हैं। जहां पहले DTH ऑपरेटर्स ग्राहकों से नए कनेक्शन के लिए काफी ज्यादा शुल्क लेते थे। वहीं, इस नीति में काफी कुछ बदल गया है। तेजी से सब्सक्राबर्स जोड़ने के लिए कंपनियों ने अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों में बदलाव कर दिए हैं। इसके बाद से केबल कंपनियों के HD STB 1,399 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदे जा सकते हैं। यहां हम आपको Tata Sky से Airtel Digital TV तक कौन-सी कंपनी कितने रुपये में HD STB कनेक्शन दे रही है इसकी जानकारी दे रहे हैं।

Tata Sky का नया HD कनेक्शन: कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपने HD STB की कीमत को कम किया था जिसके बाद इसे 1,399 रुपये में खरीद जा सकता है। यह STB फिलहाल पूरे सेक्टर में सबसे सस्ता है। इसके अलावा Tata Sky के HD और SD STB को भी 1,399 रुपये में ही खरीदा जा सकता है। इसके साथ यूजर्स को कोई फ्री चैनल पैक नहीं दिया जा रहा है।

Dish TV का नया HD कनेक्शन: इस कंपनी की बात करें तो इसका HD STB 1,590 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ यूजर्स को 1 महीने का चैनल पैक सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही लाइफटाइम वारंटी और Coupon Duniya के 2,000 रुपये के कूपन भी दिए जा रहे हैं।

D2h का नया HD कनेक्शन: यह कंपनी दो तरह के HD STB दे रही है। पहला D2h Digital HD STB जिसकी कीमत 1,699 रुपये है। वहीं, दूसरा D2h HD RF STB जिसकी कीमत 1,799 रुपये है। इसके साथ किसी तरह का कोई फ्री चैनल पैक सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है।

Airtel Digital TV का नया HD कनेक्शन: Airtel की बात करें तो इसके HD STB की कीमत 1,300 रुपये है। इसके साथ यूजर्स को 7 दिन का फ्री ट्रायल चैनल पैक भी मिलता है। इसमें इंजीनियर के चार्ज अलग होते हैं।  

chat bot
आपका साथी