1.48 लाख रुपये की कीमत वाला Samsung Galaxy Z Fold 2 भारत में 14 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए होगा उपलब्ध

Samsung Galaxy Z Fold 2 की प्री-बुकिंग ​डिटेल सामने आ गई है। कंपनी का यह फोल्डेबल फोन कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 07:35 AM (IST)
1.48 लाख रुपये की कीमत वाला Samsung Galaxy Z Fold 2 भारत में 14 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए होगा उपलब्ध
1.48 लाख रुपये की कीमत वाला Samsung Galaxy Z Fold 2 भारत में 14 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए होगा उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 2 लॉन्च किया था। इसके बाद से ही यूजर्स इसकी उपलब्धता का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब Galaxy Z Fold 2 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि इसकी प्री-बुकिंग डिटेल डेट सामने आ गई है। यह फोन भारत में 14 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

Samsung Galaxy Z Fold 2 की कीमत 

Samsung Galaxy Z Fold 2 की कीमत पिछले साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy Z Fold की तुलना में काफी कम है। Galaxy Z Fold 2 को भारत में 1.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि Galaxy Z Fold की कीमत 1.69 लाख रुपये थी। 

Samsung Galaxy Z Fold 2 की उपलब्धता

यह फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में 14 सितंंबर दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध जाएगा। यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर जाकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। इसे नो कोस्ट ईएमआई में खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही यूजर्स 4 महीने तक YouTube Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकेंगे। 

Samsung Galaxy Z Fold 2 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Fold 2 में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6 इंच की फ्लैक्सिबल AMOLED Infinity-O मेन स्क्रीन मिलेगी। जबकि सेकेंडरी स्क्रीन 6.2 AMOLED Infinity-O के साथ आएगी। भारत में इसे Snapdragon 865+ प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी।

पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy Z Fold 2 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 10MP का है। 

chat bot
आपका साथी