सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन 19 अप्रैल को भारत में होंगे लॉन्च

कंपनी ने ट्विट किया है कि 19 अप्रैल को सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ को भारत में लॉन्च करेगी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Fri, 14 Apr 2017 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Apr 2017 06:00 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन 19 अप्रैल को भारत में होंगे लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस स्मार्टफोन 19 अप्रैल को भारत में होंगे लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 और S8 प्लस को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया है। जिसके बाद इसे जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी जानकरी अपने अाधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। कंपनी ने ट्विट किया है कि 19 अप्रैल को सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ को भारत में लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को सबसे पहले MWC के इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। भारत में इन दोनों स्मार्टफोन के लिए प्री रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू किया जा चुका है। 

सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस के फीचर्स:

सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरे हैं। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। ये स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केिट में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ आएंगे। भारत भी इन्हीं मार्केिट्स में से एक है। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं, जिन्हें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन नए गियर 360 के साथ चलेंगे, जिसे इस इवेंट में पेश किया गया। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें,

अमेजन इंडिया भारत में जल्द लॉन्च करेगी मोबाइल वॉलेट, आरबीआई ने दी मंजूरी

वनप्लस 3 और वनप्लस 3T को मिला ऑक्सीजन OS 4.1.3 अपडेट

नेस्ले ने गूगल, पेटीएम मॉल से मिलाया हाथ, Maggi के सही विकल्प चुनने पर मिलेगा इनाम

chat bot
आपका साथी